गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन की हुंकार

महराजगंज: ¨हदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी शेष विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई बैठक

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 10:43 PM (IST)
गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन की हुंकार

महराजगंज: ¨हदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी शेष विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने रामदास मसीहा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आंदोलन की हुंकार भरा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि गिरफ्तारी करने में प्रशासन लीपापोती की तो हियुवा आर पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगी।

हियुवा नेता संजय यादव ने कहा कि सिसवा ब्लाक के अंतर्गत बेलवा घाट पर जो साल भर से खुलेआम धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। वह स्थानीय सिपाहियों व ईसाइयों के सहयोग से हो रहा है। प्रशासन के लोग सब कुछ जानने के बाद भी अपनी आंखे बंद कर ली है। उन्होंने कहा कि अगर रामदास मसीहा एवं उनका साथ देने वाले लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हियुवा सांसद आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेलवा घाट पर विशाल जनसभा करेगी।

इस दौरान जिला मंत्री बृजेश पांडेय, चंद्र प्रकाश पटेल, धनंजय शर्मा, अरविंद यादव, रामललित पासवान, उमेश पटेल, रघुवंश मणि, राहुल, लोहा वर्मा, गौतम अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी