शिक्षकों की ललकार, लेकर रहेंगे अधिकार

महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बैनर तले शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधि

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 09:42 PM (IST)
शिक्षकों की ललकार, लेकर रहेंगे अधिकार

महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बैनर तले शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चल रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान शिक्षकों ने ललकार भरते हुए कहा कि वह अपने अधिकार के लिए एकजुट हैं, और इसे हर हाल में लेकर रहेंगे।

प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक वरिष्ठता सूची जिनकी सेवा पांच वर्ष पूर्ण हो गई है, इसे प्रकाशित की गई तथा आपत्तियां लेने के बाद उसके निस्तारण की बात की गई। परंतु उस सूची के अनुमोदन के लिए बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को भेजने की बात भी कही गई।

जिला सह संयोजक बलराम निगम ने कहा कि तब तक शिक्षक समस्याओं का समाधान बीएसए तथा वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा नहीं किया जाता, तब तक हम न चैन से बैठेंगे और न ही बैठने देंगे। 18 मार्च को एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें समस्या समाधान किया जायेगा। संचालन अंबरीश शुक्ल ने किया। इस दौरान नीरज राय, रामअवध प्रसाद, दिलीप विश्वकर्मा, हरिकेश, रणजंय, अभिनव सिंह, अभिषेक पांडेय, अंशुमान गुप्ता, शशिकेश तिवारी, दुर्गाशंकर आदि बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी