धारदार हथियार से पत्नी का पेट फाड़ा

महराजगंज : श्याम देउरवा थाना अंतर्गत अहिरौली ग्राम में मंगलवार को विवाद के बाद पति ने धारदार हथियार

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 09:40 PM (IST)
धारदार हथियार से पत्नी का पेट फाड़ा

महराजगंज : श्याम देउरवा थाना अंतर्गत अहिरौली ग्राम में मंगलवार को विवाद के बाद पति ने धारदार हथियार से तीस वर्षीय पत्‍‌नी चंपा का पेट फाड़ दिया। इससे आंत बाहर निकल आई। चीख सुन पहुंचे परिजनों ने चंपा को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया।

ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की शाम को पति-पत्‍‌नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद भोर में फिर दोनों में विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया। इसी दौरान खजांची ने धारदार हथियार से अपनी पत्‍‌नी के ऊपर हमला कर दिया। चंपा की चीख सुनकर देवर कमलेश पहुंचा और उसे समीपवर्ती अस्पताल में दाखिल कराया। हालत में सुधार न होने पर डाक्टर ने घायल चंपा को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी