गणतंत्र दिवस पर मिल दोनों देशों के अधिकारी, दी बधाई

महराजगंज: गणतंत्र दिवस पर भारत-नेपाल के सोनौली सीमा के नो-मेंस लैंड पर दोनों देश के सशस्त्र सीमा

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 10:38 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर मिल दोनों देशों के अधिकारी, दी बधाई

महराजगंज:

गणतंत्र दिवस पर भारत-नेपाल के सोनौली सीमा के नो-मेंस लैंड पर दोनों देश के सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी आपस मिल कर गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की। इस दौरान एसएसबी कमांडेट केएस वनकोटी ने नेपाली अधिकारियों को मिठाइयां भेंट की। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर आपस में वार्ता भी की।

झंडा रोहण के उपरांत सोनौली मेन गेट पहुंचे सशस्त्र सीमा बल के सेना नायक वनकोटी लखनऊ के कमांडेट सरोज कुमार के साथ नेपाल प्रहरी भैरहवा के एसपी राजेंद्र ढकाल, बेलहिया निरीक्षक बाबू राम रेग्मी सहित अन्य नेपाल अधिकारियों से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की मिठाइयां भेंट की। इस पर भैरहवा एसपी ने भी भारतीय अधिकारियों और जवानों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। एसएसबी के इस पहल पर नेपाली प्रहरी के जवानों ने खुशी का इजहार करते हुए इसे दोस्ती के लिए एक और कदम बताया। इस अवसर पर सेकेंड कमांडेट मिथुल कुमार, एसएसबी चौकी प्रभारी एलबीएस राठौर, निरीक्षक सुरजीत सिंह, चौकी प्रभारी बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी