पशु तस्कर भेजे गए जेल

महराजगंज: सदर क्षेत्र की पुलिस गुरूवार को तीनों पशु तस्करों को जेल भेज दिया। बताते चलें कि बुधवार

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 10:27 PM (IST)
पशु तस्कर भेजे गए जेल

महराजगंज:

सदर क्षेत्र की पुलिस गुरूवार को तीनों पशु तस्करों को जेल भेज दिया। बताते चलें कि बुधवार भोर में कलेक्ट्रेट गेट के पास स्थित चौपरिया के पास बैरियर लगा कर सदर थाने की पुलिस ने एक ट्रक पर लाद कर तस्करी के लिए ले जाई जा रही 33 पशुओं को पकड़ा था। इस दौरान पुलिस ने तीन पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जब कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने सुदर्शन यादव पुत्र प्रहलाद निवासी परसा महंथ थाना फरेंदा, वीरेंद्र प्रजापति, शमशाद निवासी नौतनवा व अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी