तस्करी कर ले जाए जा रहे 33 पशु बरामद

महराजगंज: सदर थाना कोतवाली पुलिस ने बुधवार भोर में तस्करी कर ट्रक पर लाद कर ले जाए जा रहे 33 पशुओं

By Edited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 11:14 PM (IST)
तस्करी कर ले जाए जा रहे 33 पशु बरामद

महराजगंज:

सदर थाना कोतवाली पुलिस ने बुधवार भोर में तस्करी कर ट्रक पर लाद कर ले जाए जा रहे 33 पशुओं को पकड़े में सफलता पाई है। इस दौरान एक पशु तस्कर को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है। पकड़े गए पशुओं में पांच की ट्रक में ही मौत हो गई थी। जबकि तीन पशुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। पकड़े गए पशुओं को पुलिस ने निचलौल स्थित गोविंद गौ शाला भेज दिया। जबकि ट्रक को कब्जे में लेकर पकड़े तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

बीती रात बारह बजे के करीब पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर किसी ने फोन पर सूचना दिया कि पशुओं से भरी ट्रक ले जाते हुए कुछ तस्कर दिखाई दिए हैं। सूचना मिलते ही एसपी ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को घेरा बंदी के लिए निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही जनपद की पुलिस सतर्क हो गई। पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस बैरियर लगा दी। कोल्हुई क्षेत्र में पुलिस को तेज रफ्तार आती एक ट्रक दिखाई दिया जिसे पुलिस बैरियर पर रोकने का इशारा किया, लेकिन रूकने बजाय ट्रक की गति तेज कर बैरियर तोड़ते हुए ट्रक आगे बढ़ गई। उसके बाद पुलिस ट्रक का पीछा करने लगी। ट्रक लेकर फरेंदा की तरफ बढ़ गए। इधर सदर थाना कोतवाल जय सिंह, उपनिरीक्षक ओ.पी. चौहान, नगर चौकी प्रभारी ऋषिकेश मणि त्रिपाठी पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट गेट चौपरिया गांव के समीप फरेंदा रोड पर बैरियर लगाए हुए थे। भोर में तीन बजे के करीब पशुओं से भरी ट्रक को पुलिस ने पकड़ कर थाने पर लाई। जहां पशुओं को भोर में ही ट्रक से नीचे उतारा गया। जिनमें पांच पशुओं की मौत हो गई थी। जब कि तीन पशु गंभीर हालत में थे। गंभीर पशुओं का इलाज कराया गया। इस दौरान पुलिस ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया जबकि अन्य पशु तस्कर भागने में सफल हो गए।

सदर कोतवाल जय सिंह का कहना है पशुओं से भरी ट्रक को पकड़ा गया है। इस मामले जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी