श्रमिकों को मिले साइकिल , खेले चेहरे

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 10:33 PM (IST)
श्रमिकों को मिले साइकिल , खेले चेहरे

जागरण संवाददाता, महराजगंज: उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत गुरूवार को पंजीकृत श्रमिकों को साइकिल वितरित किया गया। साइकिल पाते ही श्रमिकों को चेहरा खिल उठा। उन्होंने कहा कि अब साइकिल से उनका सफर आसान हो जाएगा और समय की भी बचत होगी।

विकास भवन में परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय ने बतौर मुख्य अतिथि साइकिल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान पंजीकृत 107 निर्माण श्रमिकों में से महज 81 ही आएं। जिन्हें साइकिल दी गई।

परियोजना निदेशक ने कहा कि निर्माण श्रमिक अपना पंजीकरण कराएं और सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओं को विभाग के माध्यम से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जिन्हें यह साइकिल दिया गया है। उसे वह सुरक्षित रखें और अपने ही प्रयोग में लाएं। साइकिल से अब समय की बचत होगी।

इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी एके अग्निहोत्री, रविंद्र वर्मा, अवधेश मिश्रा, अनूप पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी