बौद्घ स्थलों के विकास के लिए पहल

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 10:42 PM (IST)
बौद्घ स्थलों के विकास के लिए  पहल

महराजगंज:

महराजगंज के बौद्ध स्थल अब उपेक्षित नहीं रहेंगे। उन्मेष संस्था के सचिव व जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. परशुराम गुप्त की पहल पर केंद्रीय संस्कृतिक व पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने डा. गुप्त को पत्र लिख कर राम ग्राम स्थित देवदह धातु चैत्य व कुंवरवर्ती स्तूप के पुनरूद्धार तथा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। डा. परशुराम गुप्त ने पिछले 18 जुलाई को केंद्रीय मंत्री को बौद्ध स्थलों के विकास के लिए एक पत्र व अपनी पुस्तक भेजी थी। पत्र के जबाब में केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि बौद्ध स्थलों के विकास के लिए जो भी सहयोग हो सकेगा केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने के बाद यह पिछड़ा क्षेत्र अपने आप ही विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगा।

chat bot
आपका साथी