चिकित्सकों को दी गई डायरिया प्रबंधन की जानकारी

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 11:14 PM (IST)
चिकित्सकों को दी गई डायरिया प्रबंधन की जानकारी

जागरण संवाददाता,महराजगंज:

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सोमवार को जनपद के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को डायरिया प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के. सिंह ने कहा कि इस समय डायरिया का प्रकोप बढ़ जाता है। जनपद के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी अपने अपने एएनएम व आशा को निर्देश दें की गांव में जा कर जिंक व ओ आर एस के बारे में लोगों को जानकारी दे। इस दौरान यदि कोई डायरिया रोग से पीड़ित मिल जाए तो पीड़ित को जिंक की गोली व ओआरएस वितरित करें। उन्होने बताया कि अभियान चलाकर आठ अगस्त तक लोगों में जिंक व ओआरएस वितरित करना है। यदि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में दस्त ज्यादा होता है तो जिंक व ओआरएस का घोल दें जिनमें मरीज को चौदह दिन तक जिंक की गोली देना है। तीन माह से छह माह तक के बच्चों को आधा गोली दस ग्राम जिंक देना है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर सभागार में क्षेत्र की एएनएम व आशा कार्यक‌र्त्री को डायरिया प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, डा. शेलेंद्र सिंह, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह सहित अन्य एएनएम व आशा उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी