एसडीएम के आश्वासन पर शिक्षकों ने हड़ताल स्थगित

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 11:07 PM (IST)
एसडीएम के आश्वासन पर शिक्षकों ने हड़ताल स्थगित

जागरण संवाददाता,महराजगंज:

पांच माह से वेतन का भुगतान न होने से आंदोलनरत स्थानीय डीएवी नारंग इंटर कालेज के शिक्षकों का सोमवार को छठे दिन एसडीएम सदर के आश्वासन पर अनिश्चिकालीन कलमबंद हड़ताल स्थगित हो गया। सोमवार को सायं 5 बजे वेतन भुगतान को लेकर आत्मदाह की घोषणा करने वाले शिक्षक इंद्रदेव यादव ने एसडीएम सदर के काफी समझाने-बुझाने तथा एक अगस्त तक शिक्षकों का वेतन भुगतान करने के आश्वासन पर आत्मदाह करने का निर्णय को वापस ले लिया।

आंदोलन के छठे दिन विद्यालय के गेट पर सुबह से बैठे धरतारत शिक्षकों की ओर से वरिष्ठ शिक्षक चंद्रदेव पांडेय व डा.संजय मिश्र ने इंद्रदेव यादव को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। धरना स्थल पर सीओ सदर के साथ पहुंचे एसडीएम ने एक अगस्त तक शिक्षकों के वेतन को उनके खाते में भेजने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि उक्त तिथि वेतन खाते में नहीं आता तो शिक्षक एक बार उनसे अवश्य मिले समस्या समाधान हो जाएगा। शिक्षकों ने उनके इस फैसले का स्वागत किया। आंदोलन की तपिश से प्रशासन के पसीने अब छूटने लगे थे। धरना स्थल पर स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा व चौकी प्रभारी शशिकांत पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

इस मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि जनार्दन प्रसाद गुप्त, श्रीकिशुन सिंह, चेत नारायण गुट के अध्यक्ष मारकण्डेय सिंह,श्री निवास गुप्त, जयप्रकाश पटेल, शेषमणि पांडेय, अनिल कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अनुराग पांडेय, अजय कुमार, रवींद्र तिवारी, ओमप्रकाश, आद्या पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, रंजन राम आशीष गुप्त आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी