एसडीएम के आश्वासन पर आमरण अनशन समाप्त

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST)
एसडीएम के आश्वासन पर आमरण अनशन समाप्त

जागरण संवाददाता, महराजगंज:

मकान पर कब्जा दिलाने की मांगों को लेकर सोमवार से नौतनवा तहसील परिसर में अपनी पुत्री के साथ आमरण अनशन पर बैठी रतनपुर निवासी बेवा प्रमिला ने बुधवार की शाम को उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर अनशन समाप्त कर दिया। अनशन स्थल पर पहुंच एसडीएम व सीओ ने पीड़िता की पीड़ा को सुना और उसे मकान पर कब्जा दिलाने का भरोसा दिया।

बता दें कि पीड़िता प्रमिला देवी अपने 13 वर्षीय पुत्री के साथ रतनपुर में एक मकान में कई वर्षो से रह रही थी। जिसे शनिवार को गांव के कुछ दबंग लाठी-डंडा लेकर उसके मकान पर कब्जा कर लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो वह मारने-पीटने लगे और पुत्री 13 वर्षीय पूजा समेत उसे घर से बाहर निकाल दिया। शिकायत पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो वह सोमवार को तहसील परिसर में पुत्री के साथ तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गयी। तीसरे दिन उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार कुशवाहा व पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार सिंह अनशन स्थल पर पहुंच कर उन्हें आश्वासन दिया कि उसे मकान पर कब्जा दिलवाया दिया जाएगा। इस आश्वासन पर पीड़िता ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। एसडीएम श्री कुशवाहा का कहना है कि पीड़िता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उसके मकान पर कब्जा दिलाने के लिए पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी