एक प्रत्याशी ने किया पर्चा दाखिल

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 01:57 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 01:57 AM (IST)
एक प्रत्याशी ने किया पर्चा दाखिल

महराजगंज:

सोलहवीं लोक सभा चुनाव के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी ने रिटर्निग व सहायक रिटर्निग अफसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष संख्या 16 में बनाए गए नामांकन कक्ष में सुबह 11 बजे से प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन तीसरे दिन शनिवार होने के कारण पर्चा दाखिला का क्रम बिल्कुल ठंडा रहा। सिर्फ बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी आरत खरवार ने ही अपना पर्चा बडे़ ही सादगी ढंग से आकर दाखिल किया।

ढाई बजे करीब पर्चा दाखिल करने पहुंचे भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी कविलास राजभर को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इनके पास मतदाता सूची पुरानी थी, बैंक एकाउंट भी नहीं खुला था। कागजात अपूर्ण होने के राजभर का पर्चा नहीं दाखिल हो सका।

नामांकन प्रक्रिया संपंन कराने में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, एसडीएम रणविजय सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, जेपी त्रिपाठी, अशोक कुमार श्रीवास्तव, छोटे लाल, रामेश्वर ओझा, प्रमोद कुमार शर्मा, अनिल कुमार यादव आदि कर्मचारी लगे रहे।

--------------------------

चार पर्चे बिके

महराजगंज: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन चार पर्चे बिके। इस प्रकार अब तक कुल तीस पर्चे बिक चुके हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को अखिलेश कुमार मौर्य अपना दल युनाईटेड, दयाराम निषाद निर्दल, लाल सिंह उर्फ लाल साहब सिंह भारतीय शक्ति दल तथा आलोक कुमार सिंह निर्दल ने पर्चा खरीदा है।

chat bot
आपका साथी