चोरी से बिजली जलाते 24 धराए, मुकदमा

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 11:03 PM (IST)
चोरी से बिजली जलाते 24 धराए, मुकदमा

जागरण संवाददाता, महराजगंज : बिजली विभाग के प्रवर्तन दल ने एक दर्जन गांवों में जांच के दौरान चोरी से बिजली जलाते 24 उपभोक्ताओं को पकड़ा। कनेक्शन काटे और कोठीभार थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

अवर अभियंता एस.एन. गुप्त ने बताया कि बकाया जमा न करने पर सभी 24 उपभोक्ताओं की बिजली मार्च में काटी गयी थी। इसके बाद बिना बकाया जमा किए ये सभी लोग चोरी से बिजली जलाने लगे। शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही मिलने पर दोबारा बिजली काटी गयी और मुकदमा दर्ज कराया गया।

अवर अभियंता ने बताया कि लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी राजमंगल, मो. शरीफ, आशिक, राम प्रताप, राम अवतार, उमाशंकर, चुनमुन, रामप्रीत, रामानुज, असगर अली, रामरक्षा, छोटेलाल, भागीरथी, रवि कुमार, बृजेश, गिरजेश, रामदरश पटेल, वीरेन्द्र, ग्राम गौरी बढईपुरवा के राम सेवक, गोविन्द राम, नसीम अंसारी, नथुनी, राजमंगल, रामचंदर, अशोक, शिवकुमार, लीलावती देवी, ग्राम बलुई धूस निवासी बलवंत यादव, बेलवा निवासी विवेक मल्ल आदि के खिलाफ कोठीभार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

अवर अभियंता के साथ शेषनाथ सिंह, राम सेवक, अखिलेश यादव आदि ने जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रवर्तन दल प्रभारी ने बताया कि चोरी से बिजली जलाने संबंधी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

------------------

chat bot
आपका साथी