दो सिपाहियों समेत 10 कोरोना पाजिटिव, 17 मरीज स्वस्थ

स्पेशल इंटेलिजेंस आफिस का कर्मचारी भी हुआ संक्रमित नगर पालिका में घुसा कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:10 AM (IST)
दो सिपाहियों समेत 10 कोरोना पाजिटिव, 17 मरीज स्वस्थ
दो सिपाहियों समेत 10 कोरोना पाजिटिव, 17 मरीज स्वस्थ

महराजगंज: सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में पुलिस लाइन के दो सिपाहियों, स्पेशल इंटेलिजेंस आफिस के कर्मी सहित 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं कोविड केयर अस्पताल पुरैना में भर्ती 17 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिन्हें देर शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है। नगर पालिका कार्यालय में स्थित स्पेशल इंटेलिजेंस आफिस के कर्मचारी एवं दो पुलिसकर्मियों के अलावा एक निचलौल, दो सिसवा के बेलवा चौधरी, दो लक्ष्मीपुर, एक बड़हरा बरईपार व एक पीडब्ल्यूडी आफिस का कर्मचारी है। सिसवा के बेलवा चौधरी गांव में संक्रमित व्यक्ति के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 288 हो गई है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। जबकि 177 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 108 हो गई है। कोठीभार संवाददाता के अनुसार बेलवा चौधरी में कोरोना पाजिटिव पाए गए दोनों मरीज भाई - बहन हैं। बहन की उम्र 16 तथा भाई की उम्र 18 वर्ष है। छह जुलाई को ही इनके पिता भी संक्रमित पाए गए थे, जिन्हें कोविड केयर अस्पताल पुरैना में भर्ती करा दिया गया। अब बच्चों के संक्रमित पाए जाने पर उन्हें भी पुरैना भेज दिया गया है। पुलिस लाइन के प्रशिक्षु पुलिसकर्मी को भी कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरली रमगढ़वा निवासी 35 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसे भी इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर पुरैना में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी