रायबरेली: युवक ने लोन नदी में लगाई छलांग, तलाश में जुटे गोताखोर

रायबरेली की लोन नदी से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। खेत में काम कर रहे किसान ने युवक को नदी में कूदते देखा तो मामले की जानकारी लालगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक को की खोजबीन कराने में जुटी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 01:24 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 01:24 PM (IST)
रायबरेली: युवक ने लोन नदी में लगाई छलांग, तलाश में जुटे गोताखोर
रायबरेली की लोन नदी में एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी।

रायबरेली, जेएनएन। रायबरेली लोन नदी के पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। खेत में काम कर रहे किसान ने युवक को नदी में कूदते देखा तो मामले की जानकारी लालगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक को की खोजबीन कराने में जुटी है।

बुधवार को 11:30 बजे लालगंज फतेहपुर मुख्य मार्ग पर जनता बाजार के निकट स्थित लोन नदी पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी। नदी के किनारे स्थित खेतों में काम कर रहे एक किसान ने युवक को पानी में कूदते देखा। युवक के पानी से वापस बाहर न निकलने पर उसने आसपास के लोगों समेत लालगंज पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे कोतवाल अरुण सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक की खोजबीन कराने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर गेंगासो गंगा घाट से 6 गोताखोर बुलाए गए। गोताखोर भी युवक की खोजबीन में नदी में कूदे लेकिन देर तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी। नदी में कूदा युवक कौन था, इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

आस पड़ोस के गांव से बड़ी संख्या में लोग युवक के नदी में कूदने की सूचना पर वहां पहुंचे लेकिन  उसके  विषय में कोई जानकारी न होने के चलते इस बात का पता नहीं चल सका कि नदी में कूदा युवक कौन था। कोतवाल ने बताया कि युवक को तलाशने का अभियान चल रहा है, अभी कामयाबी नहीं मिल सकी। उक्त युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि वह कौन और कहां का था।

chat bot
आपका साथी