प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर कराई हत्या, गद्दे में लपेटकर फेंका था शव

माल रुबिल हत्याकांड का खुलासा हो गया है मृतक की हत्या उसकी प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की थी। हत्या में शामिल साथी गिरफ्तार हो गया है और दोनों अभियुक्त की तलाश जारी है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 09:10 AM (IST)
प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर कराई हत्या,  गद्दे में लपेटकर फेंका था शव
प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर कराई हत्या, गद्दे में लपेटकर फेंका था शव

लखनऊ, जेएनएन। माल थाना क्षेत्र में गद्दे में लिपटे हुए शव, मो रुबिल हत्‍याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस का दावा है कि प्रेमिका ने अपने पति और एक साथी की मदद से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। लाश को छिपाने के इरादे से उसे गद्दे में लपेट कर काकराबाद पुल से फेंक दिया था।

पुलिस ने रविवार को महिला के साथी उन्नाव निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं प्रेमिका और उसके पति काकोरी निवासी श्याम कुमार की गिरफ्तारी अभी शेष है। घटना में इस्तेमाल हुई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद कर ली गई है।    

प्रेमिका ने फोन करके बुलाया
इंस्पेक्टर थाना माल विनोद कुमार गोस्वामी के मुताबिक रूबिल का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था। महिला ने आठ माह पूर्व झोलाछाप डॉक्टर श्याम कुमार से प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद भी उसके रूबिल से प्रेम संबंध थे। इसकी भनक श्याम कुमार को हो गई जिसके बाद उसने पत्नी पर रुबिल को छोड़ने का दबाव बनाया। श्याम ने अपनी पत्नी और मित्र विक्रम सिंह के साथ मिलकर रूबिल की हत्या की योजना बनाई। 13 मई को महिला ने रूबिल को फोन करके तय स्थान पर बुलाया। महिला के बुलाने पर रूबिल जैसे ही पहुंचा उसने अपने पति व साथी की मदद से उसपर रॉड से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को गाड़ी में लादकर काकराबाद पुल से नीचे फेंक दिया।

यह भी पढें: माल में सूखे नाले में मिला एक और युवक का क्षत-विक्षत शव

घर से मेडिकल कराने निकला था रूबल 
हत्या के बाद तीनों ने शव को गाड़ी में लादकर काकराबाद पुल से नीचे फेंक दिया। घटना के अगले दिन समाचार पत्रों में खबर देखकर आरोपितों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए। वहीं मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर देखकर वसीम अकरम ने उसकी शिनाख्त अपने बड़े भाई रूबिल के रूप में की। वह सऊदी अरब जाने के लिए मेडिकल कराने के लिए घर से निकला था। घ्‍टना के आरोपित पति पत्नी की तलाश जारी है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी