Weather forecast in UP: उत्तर प्रदेश में तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी

Weather forecast in UPप्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन यानी 10 से 12 जुलाई तक बारिश होगी। इसमें भी कई जगह भारी बारिश की संभावना है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 05:23 PM (IST)
Weather forecast in UP: उत्तर प्रदेश में तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी
Weather forecast in UP: उत्तर प्रदेश में तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी

लखनऊ, जेएनएन। सावन में अब मौसम उत्तर प्रदेश पर मेहरबान होगा। महाराष्ट्र, दक्षिण भारत तथा गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन यानी 10 से 12 जुलाई तक बारिश होगी। इसमें भी कई जगह भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में दस जुलाई यानी शुक्रवार को को रायबरेली, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, फैजाबाद, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, पीलीभीत, रामपुर, बिजनौर तथा बरेली में कई जगह भारी बारिश की संभावना है।

10 और 11 जुलाई को बारिश की चेतावनी है। इसके साथ 11 और 12 जुलाई को चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, लखनऊ, फैजाबाद, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, सुल्तानपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।  

chat bot
आपका साथी