तलाकशुदा महिलाओं की मदद करेगा वक्फ बोर्ड, खुद की आमदनी से बनाएगा रिवाॅलविंग फंड

वक्फ विकास निगम को सुन्नी व शिया दोनों वक्फ बोर्डो के साथ मिलकर एक रिवाॅलविंग फंड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 11:53 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 11:53 AM (IST)
तलाकशुदा महिलाओं की मदद करेगा वक्फ बोर्ड, खुद की आमदनी से बनाएगा रिवाॅलविंग फंड
तलाकशुदा महिलाओं की मदद करेगा वक्फ बोर्ड, खुद की आमदनी से बनाएगा रिवाॅलविंग फंड

लखनऊ, जेएनएन। अल्पंसख्यकों के विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वक्फ बोर्ड की आमदनी से तलाकशुदा महिलाओं और बेसहारों की सहायता की जाएगी। इसके लिए एक रिवाॅलविंग फंड बनाया जा रहा है। ये बातें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहीं। मौका था अल्संख्यक अधिकार दिवस पर उप्र अल्पंसख्यक आयोग की ओर से लालबाग स्थित गोल्ड पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि वक्फ विकास निगम को सुन्नी व शिया दोनों वक्फ बोर्डो के साथ मिलकर एक रिवाॅलविंग फंड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस फंड से अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब लोगों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। 26 जनवरी तक प्रदेश के अल्पंसख्यक छात्र/छात्रओं को छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान किये जाने के निर्देश दिए हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि प्रदेश सरकार तुष्टिकरण से दूर हटकर विकासपरक कार्यो पर जोर दे रही है। आयोग अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी ने विभाग के कार्यो का लेखा-जोखा पेश किया।

नाराज सदस्यों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार

कार्यक्रम निर्धारित समय से दो घंटे देरी से शुरू हुआ। कार्यक्रम शुरू होते ही आयोग सदस्य कुंवर इकबाल हैदर, रूमाना सिद्दीकी व परमिंदर सिंह ने नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी पर तानाशाही का आरोप लगाकर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। तीनों सदस्य कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की मौजूदगी में बीच कार्यक्रम से उठकर चले गए। उनका आरोप था कि शासकीय कार्यक्रम को राजनीतिक बना दिया है। आयोग अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट स्वागत सदस्यों से कराने की जगह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों से कराया।

एकजुटता से होगा समाधान

मौलवीगंज स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में मोमिन अंसार सभा के पदाधिकारियों ने बैठक कर अल्पसंख्यकों की समस्याओं को दूर करने की सरकार से अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद अकरम अंसारी ने कहा कि एकजुट होकर ही अल्पसंख्यक अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उनका समाधान हासिल कर सकता है।

chat bot
आपका साथी