Viral Fever and Dengue in UP: वायरल फीवर तथा डेंगू का UP में हमला, ब्रज क्षेत्र के बाद लखनऊ व कानपुर भी प्रभावित

Viral Fever and Dengue in UP कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारी ने घेर लिया है। फीरोजाबाद मथुरा मैनपुरी में कहर बरपाने के बाद वायरल फीवर व डेंगू ने कानपुर लखनऊ और लखनऊ के पास के जिलों को भी चपेट में ले लिया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 02:02 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 02:53 PM (IST)
Viral Fever and Dengue in UP: वायरल फीवर तथा डेंगू का UP में हमला, ब्रज क्षेत्र के बाद लखनऊ व कानपुर भी प्रभावित
लखनऊ में डेंगू लगातार पैर पसारता जा रहा है।

लखनऊ, जेएनएन। Viral Fever and Dengue in UP: कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के बाद अब उत्तर प्रदेश में लोग वायरल फीवर के साथ ही डेंगू से पीडि़त हैं। ब्रज क्षेत्र से शुरू होने के बाद वायरल फीवर तथा डेंगू ने कानपुर और लखनऊ को भी चपेट में ले लिया है। बीते 24 घंटे में कानपुर व लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग भर्ती में हुए हैं। इनमें बड़ी संख्या बच्चों की है।

उत्तर प्रदेश के लोगों को लम्बे समय तक भय के माहौल में रखने वाले कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारी ने घेर लिया है। फीरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी में कहर बरपाने के बाद वायरल फीवर व डेंगू ने कानपुर, लखनऊ और लखनऊ के पास के जिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इससे मौत भी हो रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ब्रज क्षेत्र में बीते दस दिन में 102 ने दम तोड़ा है तो कानपुर में गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 300-400 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

लखनऊ में डेंगू लगातार पैर पसारता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में यहां चार नए मरीजों में डेंंगू की पुष्टि हुूई है। इनके नमूने बलरामपुर अस्पताल में लिए गए थे। रैपिड जांच में डेंगू की पुष्टि के बाद एलाइजा जांच के लिए इसे भेजा गया था। गुरुवार को इन चारों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फैजुल्लागंज में डेंगू के लक्षणों वाले 30 से अधिक नए मरीज मिले हैं। वहीं विभिन्न अस्पतालों की ओपीडी में 250 से अधिक बुखार पीडि़त सामने आए हैं। डाक्टरों के अनुसार टायफाइड और वायरल बुखार इन दिनों काफी ज्यादा हो रहा है। फैजुल्लागंज में 30 से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में हैं। इनमें 15 बच्चे भी शामिल हैं।

 

लखनऊ के बलरामपुर के साथ सिविल तथा भाउराऊ देवरस अस्पताल में डेंगू तथा वायरल फीवर की चपेट में आने वाले लोगों को भर्ती किया जा रहा है। ज्यादातर मरीजों को तेज बुखार के साथ उल्टी-दस्त की भी समस्या है। बलरामपुर, सिविल, लोहिया, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस, लोकबंधु इत्यादि अस्पतालों की ओपीडी बुखार के मरीजों से फुल चल रही है। निजी अस्पतालों और क्लीनिक पर भी बुखार पीडि़तों की संख्या 20 फीसद तक बढ़ गई है। अस्पतालों की इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं है। लोकबंधु अस्पताल के फिजीशियन डा. संजीव कुमार ने बताया कि डेंगू और वायरल बुखार से मरीजों को सतर्क रहने की जरूरत है।

गोंडा में भी वायरल फीवर तथा डेंगू बुखार के मामले बड़ी संख्या में आने के बाद जिले में खलबली मची है। गोंडा में आज मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा भी करेंगे। गोंडा में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मामले सामने आए हैं। वायरल बुखार, डायरिया, निमोनिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

यह भी पढ़ें:डेंगू और वायरल की चपेट में लखनऊ, एक दिन में 250 मरीज भर्ती; जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

डेंगू से बचने के लिए रखें यह ध्यान

आसापस पानी का जमाव न होने दें। अगर कहीं पानी का जमाव है तो उसमें तेल डालें।

घर का बना शुद्ध व ताजा भोजन करें।

पीने का पानी का स्रोत अच्छा नहीं है तो उसे उबालकर पिएं

मच्छरों से बचने का हर उपाय करें।

पानी अधिक पिएं। ताजा और मौसमी फल तथा हरी सब्जियां जरूर खाएं।

हल्की कसरत या योग करें।

इस मौसम में नारियल के पानी का भी सेवन करें। 

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में जानलेवा बुखार का कहर, 14 और लोगों की मौत; अब तक 102

chat bot
आपका साथी