बगल से गुजरीं विटेज कारें तो याद आया गुजरा वक्त

1090 चौराहे से सुशांत गोल्फ सिटी तक निकाली विंटेज कार रैली, रैली में वर्ष 1920 से 1950 तक की कारें हुईं शामिल।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 08:49 AM (IST)
बगल से गुजरीं विटेज कारें तो याद आया गुजरा वक्त
बगल से गुजरीं विटेज कारें तो याद आया गुजरा वक्त

लखनऊ, जेएनएन ।  रविवार की सुबह सर्द मौसम में पुरानी विंटेज कारों का काफिला जब गुजरा, तो आजादी से पहले के दौर की यादें ताजा हो गईं। अंग्रेजों के अधिकारी व राजाओं के परिवार जिसमें चलते थे, उस तरह की कारों ने राजधानी की सड़कों पर रफ्तार पकड़ी, तो माहौल रोमांच से भर गया। अवध हैरिटेज कार क्लब की ओर से आयोजित विंटेज कार रैली में 15 से ज्यादा कारें शामिल हुईं। रैली 1090 चौराहे से शुरू हुई और लगभग 12 किमी दूर सुशांत गोल्फ सिटी के पास समाप्त हुई।

विंटेज कार चला रही कनक रेखा चौहान ने बताया कि रैली में पुराने जमाने की विंटेज कारों में 30 से ज्यादा लोगों ने रफ्तार भरी। क्लब के सदस्य संदीप नारायण ने बताया कि क्लब की ओर से समय समय पर क्लब के मेंबर्स के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है, जिसमें विंटेज कार रैली से अलग-अलग जगहों पर जाते हैं। इस रैली में वर्ष 1920 से 1950 तक की कारें शामिल रहीं। जिसमें फोर्ड, पैकार्ड, जगुआर, फिएट आदि की कारें थी। रैली में एमए खान, कैप्टन पारितोश चौहान, राजेश नारायण, राहुल प्रसाद, केशव माथुर, अभिषेक चोपड़ा, राकेश प्रसाद, इंद्रपाल सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी