उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लोअर सबार्डिनेट परीक्षा की निरस्त

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 700 पदों के लिए 15 जुलाई 2018 को हुई लोअर सबार्डिनेट परीक्षा निरस्त कर दी है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 09:47 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 08:45 AM (IST)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लोअर सबार्डिनेट परीक्षा की निरस्त
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लोअर सबार्डिनेट परीक्षा की निरस्त

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 700 पदों के लिए 15 जुलाई, 2018 को हुई लोअर सबार्डिनेट परीक्षा निरस्त कर दी है। एसटीएफ ने परीक्षा में पेपर लीक होने का राजफाश किया था। आयोग ने एसटीएफ की जांच रिपोर्ट व विधिक परामर्श के आधार पर इसकी लिखित परीक्षा निरस्त कर दी है। अब नए सिरे से लिखित परीक्षा कराई जाएगी।

दरअसल, वर्ष 2016 में सपा सरकार ने 700 पदों के लिए सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के विज्ञापन निकाले थे। इसमें करीब 67500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इसकी लिखित परीक्षा 15 जुलाई, 2018 को लखनऊ व कानपुर में कराई गई थी। इसमें करीब 31 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने की शिकायत की थी। आयोग ने इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी थी। एसटीएफ ने जांच कर चार अप्रैल, 2019 को अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप दी थी।

आयोग सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि चयन आयोग ने लिखित परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया है। अब नए सिरे से परीक्षा कराई जाएगी। इसकी सूचना वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी