यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बेसिक शिक्षकों को बड़ी राहत, 20 मई तक घर से कर सकेंगे काम

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षामित्र व अनुदेशकों को बड़ी राहत मिली है। वे अब 20 मई तक विभागीय कार्य घर से कर सकेंगे। इसी के साथ गर्मी की छुट्टी के लिए स्कूल बंद हो जाएंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 07:55 AM (IST)
यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बेसिक शिक्षकों को बड़ी राहत, 20 मई तक घर से कर सकेंगे काम
यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों अब 20 मई तक घर से कार्य कर सकेंगे।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को बड़ी राहत मिली है। वे अब 20 मई तक विभागीय कार्य घर से कर सकेंगे। इसी के साथ गर्मी की छुट्टी के लिए स्कूल बंद हो जाएंगे। यह निर्देश बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश कुमार द्विवेदी ने कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिया है। 19 अप्रैल को जारी आदेश में 30 अप्रैल तक घर से कार्य करने (वर्क फ्रॉम होम) की सुविधा की अनुमति दी गई थी, उसे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों में शिक्षण कार्य पहले ही बंद कर दिए गए थे लेकिन, वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी घर से काम करने की सुविधा 20 मई तक बरकरार रहेगी। यह जरूर है कि उन्हें प्रशासनिक और अन्य आवश्यक कार्यों में दिए जाने वाले दायित्वों को निभाना होगा।

परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को भेजे आदेश में कहा है कि प्रदेश में पहले कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों का 30 अप्रैल तक शिक्षण कार्य बंद किए जाने के आदेश दिए गए थे। वह अब 20 मई तक लागू रहेगा। ऐसे में छात्र-छात्राएं पहले से ही विद्यालय नहीं आ रहे थे, केवल शिक्षक व अन्य स्टाफ प्रशासकीय कार्य कर रहे थे। अब सभी को विभागीय कार्य घर से ही करना होगा।

यह भी पढ़ें : UP के सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगों व गर्भवती महिला कार्मिकों बड़ी राहत, घर से काम करने की छूट

बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल 225312 जांच हुई, जिसमें 35156 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो यह 15.60 फीसद है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 298 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ की स्थति सबसे ज्यादा खराब है। यहां चौबीस घंटे में 4,126 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 37 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

chat bot
आपका साथी