UPSESSB PGT Answer Key 2021: यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा के अगले ही दिन आंसर-की जारी, इस लिंक से करें चेक

UPSESSB PGT Answer Key 2021 यूपीएसईएसएसबी ने पीजीटी के दस विषयों की 17 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तरमाला एक दिन बाद ही अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी। यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो साक्ष्य सहित 21 अगस्त तक आनलाइन आब्जेक्शन पोर्टल पर उपलब्ध करा दें।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 07:43 PM (IST)
UPSESSB PGT Answer Key 2021: यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा के अगले ही दिन आंसर-की जारी, इस लिंक से करें चेक
यूपीएसईएसएसबी ने पीजीटी परीक्षा की उत्तरमाला वेबसाइट पर अपलोड कर दी।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुई भर्ती परीक्षाओं को जल्द पूरा करने की कवायद तेजी से चल रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के दस विषयों की 17 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तरमाला एक दिन बाद ही अपनी वेबसाइट upsessb.org पर अपलोड कर दी। बोर्ड ने अभी कुल 23 में से 10 विषयों की आंसर-की जारी की है।

साथ ही अभ्यर्थियों से कहा है कि वह अपनी बुकलेट सीरीज के अनुसार उत्तरमाला का मिलान अवश्य कर लें। इसमें अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो साक्ष्य सहित 21 अगस्त तक आनलाइन आब्जेक्शन पोर्टल objection.upsessb.org पर उपलब्ध करा दें। आपत्ति पर विशेषज्ञ समिति की राय के अनुसार अंक का निर्धारण किया जाएगा। इस भर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्टूबर तक पूरी करने को कहा है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पीजीटी भर्ती परीक्षा के जिन दस विषयों की उत्तरमाला जारी की है, उनमें हिंदी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, तर्कशास्त्र, वाणिज्य, संगीत गायन शामिल हैं। चयन बोर्ड के उप सचिव/परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया है कि अभ्यर्थी केवल इसी पोर्टल के माध्यम से स्पष्ट रूप से पठनीय साक्ष्य स्कैन कराकर आपत्ति के साथ अपलोड करेंगे। किसी अन्य माध्यम जैसे कि आफलाइन, ईमेल अथवा पोस्ट से भेजी गई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा एक बार ही आनलाइन आपत्ति सबमिट की जा सकेगी। हालांकि, उसके द्वारा आवेदित विषय के सापेक्ष एक से अधिक प्रश्नों पर आपत्ति की जा सकती है। साक्ष्य अपलोड न किए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आनलाइन आब्जेक्शन पोर्टल से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए चयन बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 0532-2266851 एवं 8468007598 जारी किया है। चयन बोर्ड ने आनलाइन आपत्ति भेजने की प्रक्रिया अपनी वेबसाइट पर स्पष्ट रूप से उल्लेखित की है। 

यह भी पढ़ें : स्टाफ नर्स भर्ती में 3 सितंबर तक आवेदन का मौका, यूपीपीएससी ने बढ़ाई लास्ट डेट

chat bot
आपका साथी