UPPSC Recruitment 2021: COVID-19 से यूपीपीएससी से सामने बड़ी चुनौती, 6 माह में कराने होंगे 13 एग्जाम

UPPSC Recruitment Exam 2021 कोरोना की वजह से यूपीपीएससी ने अप्रैल से जून तक की भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब प्रदेश में संक्रमण नियंत्रित होने लगा है। ऐसा होने पर जुलाई से दिसंबर महीने तक 13 परीक्षाएं कराकर अविलंब उसका रिजल्ट जारी करने की चुनौती रहेगी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 01:14 AM (IST)
UPPSC Recruitment 2021: COVID-19 से यूपीपीएससी से सामने बड़ी चुनौती, 6 माह में कराने होंगे 13 एग्जाम
यूपीपीएससी के सामने छह महीने में 13 परीक्षाएं कराकर उसका रिजल्ट जारी करने की चुनौती है।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अप्रैल से जून तक की भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब प्रदेश में संक्रमण नियंत्रित होने लगा है। उम्मीद है कि जुलाई से पहले कोरोना कर्फ्यू भी खत्म हो सकता है। ऐसा होने पर जुलाई से दिसंबर महीने तक यूपीपीएससी को 13 परीक्षाएं कराकर अविलंब उसका रिजल्ट जारी करने की चुनौती रहेगी। अगर ऐसा न हुआ तो प्रतियोगियों की दिक्कतें बढ़ेगी, साथ ही आयोग के कार्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इससे पूरी व्यवस्था पटरी से उतर जाएगी, जिसे सुधारना आसान नहीं होगा।

कुछ साल पहले तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं व रिजल्ट सालों तक लंबित रहते थे। डॉ. प्रभात कुमार ने अध्यक्ष बनने के बाद समस्त परीक्षाओं को तेजी से निस्तारित कराने के साथ सालों से लंबित रिजल्ट भी जारी कराए। बीते साल लॉकडाउन खत्म होने के बाद उन्होंने युद्धस्तर पर काम करके कैलेंडर के अनुरूप समस्त परीक्षाएं पूर्ण करवाई थीं। वैसी ही चुनौती मौजूदा समय में भी है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2021 के कैलेंडर में 16 परीक्षाएं प्रस्तावित की हैं लेकिन, अभी तक सिर्फ तीन परीक्षाएं हुई हैं। अप्रैल से जून तक की पांच परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है। उन्हें नई तारीखों में आयोजित करना होगा, जबकि जुलाई से दिसंबर तक प्रस्तावित आठ परीक्षाओं में सामंजस्य स्थापित करने की चुनौती है।

स्थगित परीक्षाएं

प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2020 प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2019 सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 तथा सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2020

प्रस्तावित परीक्षाएं 10 जुलाई से : संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा 2020 25 जुलाई : यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2018 एक अगस्त : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन) आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 तीन अक्टूबर से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 22 अक्टूबर से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2021 13 नवंबर से : सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 चार दिसंबर : प्रवक्ता (पुरुष व महिला) राजकीय इंटर कालेज (मुख्य) परीक्षा 2020 18 दिसंबर से : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन) आदि (मुख्य) परीक्षा 2021

chat bot
आपका साथी