यूपीसीए ने बदले कोच तथा चयन समितियां

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने आज नैनीताल में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में सीनियर तथा जूनियर पुरुष व महिला चयन समिति के साथ कोच भी बदले हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2015 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2015 04:32 PM (IST)
यूपीसीए ने बदले कोच तथा चयन समितियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने आज नैनीताल में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में सीनियर तथा जूनियर पुरुष व महिला चयन समिति के साथ कोच भी बदले हैं। आईपीएल के चेयरमैन तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजीव शुक्ला के साथ ही अन्य निदेशक बैठक में मौजूद थे।

एसोसिएसन के सचिव राजीव शुक्ला ने बताया कि अक्टूबर में अस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रतिभावान 20 बल्लेबाजों को प्रशिक्षण देंगे। जब तक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता नहीं मिली है तब तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ही वहां की क्रिकेट गतिविधयों को संचालित करेगा। बैठक में सीईओ दीपक शर्मा, ईओ ललित खन्ना, यूपी अम्पायरिंग कमेटी के चेयरमेन मनोज पुंडीर समेत निदेशक मौजूद थे।

नई समितियां इस प्रकार हैं -

सीनियर सेलेक्शन कमेटी ( मेंस)

1 राजेंदर सिंह हंस

2 ज्ञानेन्द्र पाण्डेय

3 मनोज मुदगल

4 सत्येन्द्र यादव

5 कन्हैया लाल तेजवानी

रणजी ट्राफी

कोच : रिज़वान शमशाद

सहायक : मृतुन्जय त्रिपाठी

मैनेजर : आशीष विस्टन ज़ैदी

कर्नल सीके नायडू ट्राफी (अंडर-23) कोच : रत्नेश मिश्रा

मैनेजर : मजहर अली

जूनियर सेलेक्शन कमेटी

1 अरविन्द कपूर

2 कमलकांत कनौजिया

3 मनोज मक्कड़

4 ओबैद कामल

5 उत्कर्ष चंद्रा

वीनू मांकड़ व कूच बिहार (अंडर-19)

कोच : रोहित प्रकाश

सहायक : कपिल पांडेय

मैनेजर : मो आसिफ

विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-19)

कोच : मोहम्मद सैफ

मैनेजर : संजीव जखमोला

राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी (अंडर-14)

कोच : मोहम्मद आमिर खान

मैनेजर : अरविन्द सोलंकी

महिला चयन समिति

1 प्रियंका त्रिपाठी (चेयरपर्सन)

2 पारूल चौधरी (मेंबर)

3 गायत्री यादव (मेंबर)

4 जावेद अनवर (मेंबर)

जूनियर चयन समिति

1 अपराजिता बंसल (चेयरपर्सन)

2 कश्मीरा जैन (मेंबर)

3 इति चतुर्वेदी (मेंबर)

4 परवेज खान (मेंबर)

सीनियर वीमेनस कोच

1 नीतू डेविड (कोच)

2 नीतू अग्रवाल (मैनेजर)

अंडर 23 वीमेनस कोच

1 चित्रा सिंह (कोच)

2 राकेश जयसवाल (मैनेजर)

अंडर 19 वीमेनस कोच

1 सीमा त्रिवेदी (कोच)

2 मंजू भंडारी ( मैनेजर)

टैलेंट सर्च कमेटी

1 गोपाल शर्मा

2 रिज़वान शमशाद

3 अरविन्द कपूर

4 अमरीश गौतम

5 ज्ञानेन्द्र पाण्डेय

यूपीसीए एकेडमी ऑफिसियल्स

1 गोपल शर्मा

2 शशिकांत खांडेकर

3 राहुल सप्रू

4 मुकेश पाण्डेय।

chat bot
आपका साथी