UP Weather Update: रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, उमस भरी गर्मी से म‍िली राहत

UP Weather Update मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके चलते उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी बारिश का सिलसिला बना हुआ है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 09:25 AM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 12:34 PM (IST)
UP Weather Update: रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, उमस भरी गर्मी से म‍िली राहत
UP Weather Update: रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, उमस भरी गर्मी से म‍िली राहत

लखनऊ, जेएनएन। बीते दो-तीन दिन से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे राजधानीवासियों को बुधवार को राहत मिली। मंगलवार रात से ही बादलों ने डेरा जमा लिया था और तड़के कई इलाकों में बौछारें पड़ीं।आसमान पर काले बादलों का डेरा है। बादल गरज रहे हैं और रिमझिम बारिश व ठंडी हवा चल रही है। इसके चलते मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन बादलों की आवाजाही रहेगी और कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। इसके चलते तापमान भी कुछ कम होगा।

बताते चलें कि इधर दो-तीन दिन से तीखी धूप के चलते मौसम लगातार गर्म बना हुआ था। वहीं उमस भी बहुत थी। सोमवार को तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में लोग अच्छे मौसम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बुधवार को सुबह खुशगवार मौसम के साथ हुई तो लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके चलते उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी बारिश का सिलसिला बना हुआ है। अगले दो दिन मौसम ऐसा ही जारी रहने की उम्मीद है।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लंबे समय के बाद तापमान में इतनी वृद्धि दर्ज की गई थी। बताते चलें कि राजधानी में इस बार मॉनसून कम मेहरबान रहा है। यहां सामान्य से लगभग 20 प्रतिशत बारिश कम रिकॉर्ड की गई है। ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है। आसमान में डेरा लगाए काले बादलों को देखकर ऐसा लग रहा है कि बुधवार को शायद अच्छी बारिश होगी। इससे मानसून के दौरान अब तक हुई कम बारिश से राजधानी को निजात मिल सकेगी।

इन जगहों पर होगी बार‍िश

मौसम व‍िभाग के अनुसार प्रदेशभर में कई जगहों पर कहीं हल्‍की तो कहीं तेज बार‍िश की संभावना है। मौसम व‍िभाग के अनुसार अलीगढ़ मथुरा, बुलंदशहर, गाज‍ियाबाद, गौतमबुधनगर, बागपत,  मुजफ्पफरनगर, ब‍िजनौर, हापुड़, मेरठ, अमरोह, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्‍नौज, कानपुर, उन्‍नाव, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्‍ती, बलरामपुर, बस्‍ती, रायबरेली, अमेठी, अयोध्‍या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, देवर‍िया, संतकबीरनगर में बार‍िश की संभवाना बनी हुई है। 

chat bot
आपका साथी