UP Panchayat Election 2021: कड़े पहरे में होंगे 19 हजार मतदान केंद्र, PAC व CPF भी तैनात

UP Panchayat Election 2021 चौथे चरण की वोटिंग संपन्न कराने के लिए सभी 17 जिलों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगा अतिरिक्त पहरा। पिछले चरणों के मतदान के दौरान हुई घटनाओं से सबक लेते हुए और सक्रियता बरते जाने का निर्देश।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 03:06 AM (IST)
UP Panchayat Election 2021: कड़े पहरे में होंगे 19 हजार मतदान केंद्र, PAC व CPF भी तैनात
UP Panchayat Election 2021: संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगा अतिरिक्त पहरा।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। UP Panchayat Election 2021: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस ने गुरुवार को पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान कराने के लिए कमर कस ली है। सूबे के 17 जिलों में 19035 मतदान केंद्रों पर पुलिस व पीएसी की तैनाती कर दी गई है। कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों से पूरी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले चरणों के मतदान के दौरान हुई घटनाओं से सबक लेते हुए और सक्रियता बरते जाने का निर्देश भी दिया गया है।

डीजीपी मुख्यालय ने मतदान वाले सभी 17 जिलों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मतदान वाले जिलों में 375 निरीक्षक, 7456 उपनिरीक्षक, 15040 मुख्य आरक्षी, 54020 आरक्षी, 66444 होमगार्ड स्वयंसेवक, 2212 पीआरडी जवान, 4776 रिक्रूट आरक्षी, 51 कंपनी पीएसी व दस कंपनी सीएपीएफ की तैनाती की गई है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा घेरा होगा।

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सात मार्च से चलाए गए अभियान के तहत अब तक 2655 शस्त्र बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 122 देशी तमंचे भी बरामद किए गए हैं। सूबे में 174 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियां भी पकड़ी गईं और 286 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब के कारोबार पर भी नकेल कसी गई है। पूर्व के चुनावों के दौरान हुई घटनाओं में लिप्त रहे 5140 आरोपितों की निगरानी भी की जा रही है। पुलिस ने अब तक 7.28 लाख से अधिक लाइसेंसी शस्त्र भी जमा कराए हैं। एडीजी का कहना है कि बीते तीन चरण के मतदान के दौरान हुई घटनाओं में संबंधित जिलों के एसपी को प्रभावी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी