यूपी स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार 47 दिन बाद मानी चूक, 17 और डाक्टरों के तबादले किए गए रद

Uttar Pradesh Latest News आखिरकार शासन स्तर से हुई इस चूक को 47 दिन बाद स्वीकार किया गया और अब गलत ढंग से किए गए स्थानांतरण को निरस्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है। 17 डाक्टरों के तबादले निरस्त किए गए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 07:23 PM (IST)
यूपी स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार 47 दिन बाद मानी चूक, 17 और डाक्टरों के तबादले किए गए रद
Uttar Pradesh Latest News: स्वास्थ्य महानिदेशालय से गलत हुए 48 डाक्टरों के भी निरस्त हो चुके हैं तबादले।

UP Latest News: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में प्रांतीय चिकित्सा सेवा (PMS) संवर्ग के लेवल टू व उसके ऊपर के 17 और डाक्टरों का तबादला निरस्त (Doctors Transfer Canceled) कर दिया गया है। इन सभी डाक्टरों के स्थानांतरण शासन स्तर से किए गए थे। 30 जून 2022 को गलत ढंग से किए गए तबादले को लेकर डाक्टर लगातार विरोध कर रहे थे।

आखिरकार शासन स्तर से हुई इस चूक को 47 दिन बाद स्वीकार किया गया और अब गलत ढंग से किए गए स्थानांतरण को निरस्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पहले स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा गलत ढंग से किए गए 48 डाक्टरों के स्थानांतरण निरस्त किए जा चुके हैं।

जिन 17 डाक्टरों के तबादले निरस्त किए गए हैं, उसमें से सात डाक्टर लखनऊ में तैनात थे। वहीं छह डाक्टरों के स्थानांतरण आदेश में संशोधन कर उन्हें नए जिले में तैनाती दी गई है। इनके स्थानांतरण में दांपत्य नीति, सेवानिवृत्त होने में दो वर्ष से कम का समय, दिव्यांग होने व गंभीर रूप से बीमार आदि नियमों का पालन नहीं किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इन गलत स्थानांतरण को निरस्त किए जाने की राह काफी समय से डाक्टर देख रहे थे।

लोक बंधु राज नारायण अस्पताल, लखनऊ के चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय शंकर त्रिपाठी का जिला चिकित्सालय भदोही में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर किया गया तबादला रद कर दिया गया है। इसी तरह डा. रवीन्द्र कुमार सक्सेना का झांसी से फर्रुखाबाद, डा. पारितोष शुक्ला का इटावा से आगरा में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।

डा. राजेश कुमार का लखनऊ से जालौन, डा. पवन कुमार का लखनऊ से बरेली, डा. छत्रपति सिंह का लखनऊ से फर्रुखाबाद,डा. संजय जैन का लखनऊ से कन्नौज, डा. जय करन लाल का रायबरेली से हरदोई, डा. हृदयमणि लावनिया का गौतमबुद्ध नगर से शामली और डा. अनिल कुमार का गोंडा से लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।

इसी तरह जिन छह चिकित्सकों के तबादले के आदेश में संशोधन किया गया है उनमें संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में तैनात डा. नीता जैन का जालौन में किया गया स्थानांतरण रद कर अलीगढ़ भेजा गया है।

बाराबंकी में तैनात डा. सरोज कुमार का अयोध्या में किया गया तबादला रद कर रायबरेली, गोंडा में तैनात डा. अनिल कुमार का लखीमपुर किया गया स्थानांतरण रद कर महाराजगंज, डा. प्रतिभा प्रसाद का बाराबंकी से अमेठी किया गया तबादला रद कर रायबरेली व डा. अतुल बंसल का बागपत से मुरादाबाद किए गए तबादले को रद कर शामली भेजा गया है।

सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रवीन्द्र की ओर से तबादले निरस्त व संशोधित किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं पीएमएस संवर्ग के कुल 2,200 डाक्टरों के तबादले किए गए थे। उसमें लेवल वन के 350 डाक्टर और बाकी 1,850 डाक्टर लेवल टू और उसके ऊपर के हैं। ऐसे में अभी और डाक्टरों के तबादले रद होना तय माना जा रहा है।

chat bot
आपका साथी