UP DGP मुकुल गोयल का महिला बीट अधिकारियों को निर्देश- छोटी से छोटी शिकायतों को भी गंभीरता से देखें

डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि महिला बीट पुलिस अधिकारी अपनी बीट में जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित करने के साथ ही उनके साथ किसी भी तरह की हिंसा के मामले में या अन्य कोई अपराध होने की स्थिति में तत्काल थाने को सूचना देंगी और अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 09:27 AM (IST)
UP DGP मुकुल गोयल का महिला बीट अधिकारियों को निर्देश- छोटी से छोटी शिकायतों को भी गंभीरता से देखें
डीजीपी मुकुल गोयल ने महिला बीट अधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित की।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में पहली बार महिला बीट अधिकारियों की तैनाती का सिलसिला शुरू होने के साथ ही डीजीपी मुकुल गोयल ने उनकी जिम्मेदारियां निर्धारित करते हुए इस प्रणाली की सफलता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की जवावदेही भी तय की है। मिशन शक्ति के तीसरे चरण के तहत महिलाओं की छोटी से छोटी शिकायत को भी पूरी गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की उपलब्धता के अनुरूप जिले में तीन से चार बीटों में एक महिला बीट बनाई जाएं। प्रदेश में 10 हजार महिला बीट स्थापित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि जिले में महिला उपनिरीक्षक व महिला आरक्षियों की संख्या के अनुरूप पुलिस थानों की तीन से चार बीटों पर एक-एक महिला बीट बनाई जाए और उसमें दो-दो महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त की जाएं। महिला निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी को मिलाकर टीम बनाई जाए और महिला बीट पुलिस अधिकारी की नियुक्त की जाए।

डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि महिला बीट पुलिस अधिकारी अपनी बीट में जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित करने के साथ ही उनके साथ किसी भी तरह की हिंसा के मामले में या अन्य कोई अपराध होने की स्थिति में तत्काल थाने को सूचना देंगी और अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगी। खासकर हर छोटी शिकायतों का भी पूरी गंभीरता से संज्ञान लेंगी। साथ ही महिला बीट अधिकारी सप्ताह में दो से तीन दिन में एक बीट का भ्रमण करेंगी। ग्राम पंचायत भवन या नवसृजित ग्राम सचिवालय में स्थापित मिशन शक्ति कक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बैठकर महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी। महिलाओं को उनके लिए संचालित विभिन्न योजनाओं व विभिन्न हेल्पलाइन यूपी 112, 1090, 1076, 181, 108 के प्रति जागरूक भी करेंगी।

डीजीपी ने कहा है कि थाना स्तरीय महिला सुरक्षा समिति व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से समन्वय बनाकर महिला बीट अधिकारी संवाद के जरिये समाधान कराने का प्रयास करेंगी। महिला हेल्पडेस्क की तरह मिशन शक्ति कक्ष में भी सभी हेल्पलाइनों के नंबर प्रदर्शित किए जाएंगे। सीओ हर माह महिला बीट की बीट बुक का निरीक्षण करेंगे और महिला बीट पुलिस अधिकारियों का पर्यवेक्षण करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थानों/गांव का भ्रमण कर महिला बीट पुलिस अधिकारियों के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। एसपी/एएसपी पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करायेंगे। महिला पुलिसकर्मियों को खासकर महिला बीट के औचित्य, गांवों में भ्रमण के दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने, समस्याओं के प्रकार तथा उसमें अपेक्षित कार्यवाही की बीट बुक बनाने समेत अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी