डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का निर्देश, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर लगाया जाए एनएसए

यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने हर छोटी घटना को पूरी गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 07:24 AM (IST)
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का निर्देश, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर लगाया जाए एनएसए
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का निर्देश, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर लगाया जाए एनएसए

लखनऊ, जेएनएन। लॉकडाउन खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश में आपसी विवाद और संगीन घटनाएं बढ़ना शुरू हो गई हैं। यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने हर छोटी घटना को पूरी गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। खासकर सांप्रद्रायिक माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने तथा ऐसे आरोपितों के विरुद्ध एनएसए व गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि हर छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों को भी चिह्नित कर लिया जाये, जिनकी गतिविधियों से सांप्रदायिक सद्भाव व समरसता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे लोगों के बारे में खुफिया तंत्र की मदद से जानकारी जुटाई जाए और उनके विरुद्ध एनएसए व गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाए।

यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरा व अन्य सुरक्षा उपकरण भी देख लिए जाएं। इसके साथ ही ऐसे स्थानों पर ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जाए। इसके अलावा किसी प्रकार की अफवाह का तत्काल खंडन किया जाए। सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक टिप्पणी व संदेश प्रसारित करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। डीजीपी ने पीस कमेटी के सदस्यों व डिजिटल वालंटियर का भी पूरा सहयोग लिए जाने की बात की बात कही है।

chat bot
आपका साथी