UP CoronaVirus Update : 6193 नए पॉजिटिव केस मिले, 2.53 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

UP CoronaVirus News Update यूपी के जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक प्रदेश सरकार के 14 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 09:57 PM (IST)
UP CoronaVirus Update : 6193 नए पॉजिटिव केस मिले, 2.53 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
UP CoronaVirus Update : 6193 नए पॉजिटिव केस मिले, 2.53 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सरकार और शासन के तमाम जतन के बाद भी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण अपने रंग में है। यूपी में शुक्रवार को बीते 24 घंटे का जो आंकड़ा सामने आया है, वह बेहद डराने वाला है। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 6193 नए रोगी मिले। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी बड़ी संख्या है। इससे पहले 30 अगस्त को सर्वाधिक 6233 रोगी मिले थे। वहीं राज्य के जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक प्रदेश सरकार के 14 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है। 

उत्तर प्रदेश अब कुल कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 2,53,175 पहुंच गया है। वहीं एक दिन में 5006 मरीजों के साथ अब तक कुल 1,90,818 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। यानी अब तक 75.37 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 72 और लोगों की मौत के साथ अब तक यह खतरनाक वायरस 3,762 लोगों की जान ले चुका है। अब एक्टिव केस बढ़कर 58,595 हो गए हैं। 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,46,601 नमूनों की जांच की गई। अभी तक प्रदेश में कुल 61,96,994 लोगों की कोरोना जांच हुई है। 

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 6193 नये मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 58,595 है और इन लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुल एक्टिव केस में से 30 हजार 84 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। राज्य में अभी तक एक लाख 15 हजार 194 लोग होम आइसोलेशन में गए, जिनमें से 85 हजार 110 की समय अवधि खत्म हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 3762 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है और केस फैटालिटी रेट 1.48 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है।

यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 72 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ व कानपुर के दस-दस, प्रयागराज, गोरखपुर व मेरठ के पांच-पांच, वाराणसी ,सीतापुर, बाराबंकी व उन्नाव के तीन-तीन, झांसी, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, मैनपुरी व अमेठी के दो-दो और गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, देवरिया, जौनपुर, रामपुर, आजमगढ़, पीलीभीत, चंदौली, मिर्जापुर, बदायूं, रायबरेली, कानपुर देहात व कौशांबी का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

यूपी में जो 6193 नए रोगी मिले हैं उनमें लखनऊ में 924, कानपुर में 382, प्रयागराज में 320, गोरखपुर में 346, वाराणसी में 203, गाजियाबाद में 156, नोएडा में 148, बरेली में 149, मुरादाबाद में 118, अलीगढ़ में 161, मेरठ में 118, झांसी में 65, सहारनपुर में 145, बलिया में 41, देवरिया में 83, बाराबंकी में 111, जौनपुर में 55, अयोध्या में 108, रामपुर में 72, शाहजहांपुर में 99, कुशीनगर में 101, आजमगढ़ में 49, आगरा में 94, महाराजगंज में 52, गाजीपुर में 58, हरदोई में 88, गोंडा में 60, लखीमपुर खीरी में 65, बस्ती में 69, मथुरा में 43, बुलंदशहर में 55, पीलीभीत में 69, मुजफ्फरनगर में 101, सिद्धार्थनगर में 32 नए रोगी मिले हैं। 

इसी प्रकार इटावा में 65, सीतापुर में 104, उन्नाव में 50, बहराइच में 24, सुल्तानपुर में 47, चंदौली में 54, संत कबीर नगर में 26, प्रतापगढ़ में 60, बिजनौर में 48, हापुड़ में 32, अमरोहा में 25, कन्नौज में 25, मिर्जापुर में 29, सोनभद्र में 63, बदायूं में 54, फिरोजाबाद में 26, मऊ में 44, संभल में 20, मैनपुरी में 44, रायबरेली में 51, ललितपुर में 38, जालौन में 30, फर्रुखाबाद में 31, फतेहपुर में 33, अमेठी में 44, औरैय्या में 18, कानपुर देहात में 11, शामली में 52, भदोही में 35, बलरामपुर में 39, एटा में 29, कौशांबी में 12, बांदा में 54, बागपत में 22, कासगंज में 11, अंबेडकरनगर में 28, चित्रकूट में 20, श्रावस्ती में 13, हमीरपुर में 11, हाथरस में 10 और महोबा में 21 नए रोगी मिले हैं। 

सबसे ज्यादा 48.70 फीसद युवा संक्रमित : यूपी में कोरोना वायरस से सर्वाधिक युवा ही संक्रमित हुए हैं। अभी तक मिले 253175 रोगियों में से 48.70 फीसद 21 से 40 आयु वर्ग के ही हैं। वहीं 41 साल से लेकर 60 साल तक के 28.50 लोग, नवजात शिशु से लेकर 20 वर्ष तक की आयु वाले 14.12 फीसद और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग सबसे कम 8.68 फीसद ही संक्रमित हुए हैं।

chat bot
आपका साथी