आतंकी सलीम लखनऊ की स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश

उत्तर प्रदेश एटीएस आतंकी सलीम को कल लखनऊ लेकर आ गई थी। मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार लश्कर ए तैयबा के आतंकी सलीम को स्पेशल सीजेएम (कस्टम) की कोर्ट में कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:31 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 02:52 PM (IST)
आतंकी सलीम लखनऊ की स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश
आतंकी सलीम लखनऊ की स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश

लखनऊ (जेएनएन)। मुंबई के एयरपोर्ट से आतंकी सलीम को गिरफ्तार करने के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने उसको आज लखनऊ की स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया। उत्तर प्रदेश एटीएस सलीम को मुम्बई से ट्रांजिट रिमांड पर लाई थी। 

उत्तर प्रदेश एटीएस आतंकी सलीम को कल देर शाम लखनऊ लेकर आ गई थी। मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार लश्कर ए तैयबा के आतंकी सलीम को आज स्पेशल सीजेएम (कस्टम) की कोर्ट में कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। कोर्ट की कार्रवाई के बाद आज एटीएस की टीम फतेहपुर के मूल निवासी सलीम खां से पूछताछ करेगी। 

एटीएस प्रवक्ता का कहना है कि मुंबई पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। एटीएस प्रवक्ता ने बताया कि सलीम से सात बिंदुओं पर पूछताछ की जानी है। उससे यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि कितनी बार व किस पते पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया गया।

मुज्जफराबाद में उसकी ट्रेनिंग के दौरान कौन-कौन उसके साथ था। वह किन-किन आतंकी वारदातों में शामिल रहा। सऊदी अरब में रहने का उसका मुख्य उद्देश्य क्या था। एटीएस के आइजी असीम अरूण का कहना है कि सलीम से अब तक मुंबई एटीएस ने ही पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने उसके ठिकानों व उनके बेकरियों के बारे में जानने का प्रयास किया है, जहां वह काम करता रहा है। अब यूपी एटीएस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी।

chat bot
आपका साथी