ड्राइवर की हरकत से अमेर‍िकी युवती ने उबर बाइक से लगा दी छलांग, फ‍िर हुआ ये Lucknow News

सिकंदर बाग चौराहे से न्यू हैदराबाद कॉलोनी के लिए बुक की थी उबर बाइक युवती ने बाइक से लगाई छलांग।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 12:25 PM (IST)
ड्राइवर की हरकत से अमेर‍िकी युवती ने उबर बाइक से लगा दी छलांग, फ‍िर हुआ ये Lucknow News
ड्राइवर की हरकत से अमेर‍िकी युवती ने उबर बाइक से लगा दी छलांग, फ‍िर हुआ ये Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में शैक्षणिक कार्य के सिलसिले में आई अमेरिका की युवती से हजरतगंज क्षेत्र में बुधवार को एक उबर बाइक चालक ने छेड़छाड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को लेकर हजरतगंज कोतवाली पहुंची। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक युवती ने सिकंदर बाग चौराहे पर उबर बाइक बुक की थी। इस पर उबर चालक विजय कुमार बाइक लेकर वहां पहुंचा। युवती ने चालक से न्यू हैदराबाद कॉलोनी चलने के लिए कहा। आरोप है कि बाइक पर बैठाकर आरोपित युवती को लेकर आगे बढ़ा और रास्ते में अभद्रता शुरू कर दी। युवती ने पुलिस को बताया कि चालक ने उससे कहा कि वह उसको पकड़कर बैठे।

इधर-उधर घुमाता रहा आरोपित

पीडि़ता का आरोप है कि चालक उसे सीधे न्यू हैदराबाद कॉलोनी न ले जाकर इधर-उधर सड़कों पर घुमाने लगा। कई बार कहने पर भी आरोपित ने उसकी बात नहीं सुनी। पीडि़ता ने जब शोर मचाना शुरू किया तो चालक ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इस बीच रफ्तार कम होने पर पीडि़ता ने बाइक से छलांग लगा दी। युवती ने शोर मचाया तो राहगीर एकत्र हो गए।

इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते बाइक चालक वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीडि़ता को हजरतगंज कोतवाली लेकर गई। इसके बाद पुलिस ने टीम लगाकर आरोपित चालक विजय कुमार को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : दुष्कर्मी को 10 दिन में मिली ये सजा, छह साल की मासूम को बनाया था शिकार 

chat bot
आपका साथी