बहराइच में विभिन्‍न जगहों पर जायरीनों से भरे दो वाहन ट्रक से भिड़े, चालक की मौत; 24 घायल

Bahraich Accident News बहराइच में विभिन्‍न जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा कि दोनों जगह जायरीनों से भरे वाहन क्षतिग्रस्‍त हुए हैं।

By Vrinda SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Jun 2022 03:06 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jun 2022 03:30 PM (IST)
बहराइच में विभिन्‍न जगहों पर जायरीनों से भरे दो वाहन ट्रक से भिड़े, चालक की मौत; 24 घायल
Bahraich Accident News: बहराइच में जायरीनों से भरे दो वाहन ट्रक से भिड़े।

बहराइच, जागरण संवाददाता। दरगाह शरीफ जियारत को आ रहे जायरीन से भरे दो वाहन हादसे का शिकार हो गए। एक वाहन के चालक की मौत हो गई। जबकि हादसे में 24 जायरीन घायल हो गए। पुलिस ने मेडिकल कालेज में घायलों को भर्ती कराया है। कोतवाली नानपारा के नानपारा-मिहींपुरवा बाइपास मार्ग पर कई वर्षों से खराब खड़ी ट्रक में रविवार की तड़के सुबह चार बजे बहराइच से मिहींपुरवा जा रही बोलरो पीछे से उसमें घुस गई। इसमें बोलेरो सवार दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्‍हें सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में घायलों को भर्ती कराया। सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर करने पर 38 वर्षीय चालक गुड्डू की मौत हो गई। मेडिकल कालेज से नीतू व खूशबु, शिवांगी व महिमा को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

दरगाह मेले में जियारत कर 40 वर्षीय मुन्नी निवासी दरोगापुरवा, 27 वर्षीय नीतू निवासी रुपईडीहा, 30 वर्षीय खुशबू निवासी दरोगापुरवा, 25 वर्षीय गोल्डी, 35 वर्षीय पूनम निवासी मिहींपुरवा, 12 वर्षीय राज, सात वर्षीय महिमा, दो वर्षीय शिवांगी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी नानपारा भेजा। वहीं बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर जायरीनों से भरी मारुति वैन में अज्ञात ट्रक ने साइड से ठोकर मार दी। जिससे वैन क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दौरान 35 वर्षीय कार चालक राजुल साहू निवासी न्यू आजादनगर थाना चकेरी जिला कानपुर घायल हो गए। कार में सवार 52 वर्षीय महेश, 45 वर्षीय सियानंद, 32 वर्षीय देव सिंह, 28 वर्षीय मनोज सिंह, 50 वर्षीय सुनीता देवी, 25 वर्षीय अन्नू देवी, सात वर्षीय पंकज सिंह, 11 वर्षीय रचना देवी, सात वर्षीय खुशी देवी, छह वर्षीय नैंसी देवी, तीन वर्षीय अंशिका व शिवानी देवी, दो वर्षीय सुहानी देवी, आठ वर्षीय कल्लू निवासी राजपूत नगर वार्ड नंबर तीन, थाना खागा जिला फतेहपुर को भी मामूली चोट आई। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा द्वारा घायल कार चालक राजुल साहू पुत्र जगराम साहू का प्राथमिक उपचार कराया गया। मार्ग पर यातायात बहाल करवाया।

chat bot
आपका साथी