अमेठी में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी सफारी, दो की मौके पर मौत-दो घायल

अमेठी लखनऊ स्थित पीजीआइ में भर्ती मरीज को देखने जा रहे थे सभी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 12:45 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 12:45 PM (IST)
अमेठी में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी सफारी, दो की मौके पर मौत-दो घायल
अमेठी में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी सफारी, दो की मौके पर मौत-दो घायल

अमेठी, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के अमेठी में मंगलवार की सुबह सफारी गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, पीजीआइ लखनऊ में भर्ती मरीज को देखने सफारी वाहन से चार लोग जा रहे थे। रास्ते मे एस जेएस स्कूल के पास सफारी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलटी सफारी 

जौनपुर जिले के मुक्तिगंज थाना गौरा निवासी पंकज विष्वकर्मा (29), राजीव राय (30), अमित गिरी, मोहित सफारी गाड़ी (UP62BV4153) से लखनऊ स्थित पीजीआइ में भर्ती मरीज को देखने जा रहे थे। सोमवार रात करीब एक बजे एस जेएस स्कूल के पास पहुंचे थे कि वहां सफारी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया। घटना में पंकज विष्वकर्मा व राजीव राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित गिरी व मोहित राय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी