Car Accident: हरदोई में तेज रफ्तार कार पोल से टकराकर खाई में पलटी, दो की मौत

हरदोई में मंगलवार की रात हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। तेज गति से जा रही कार के रेलवे क्रासिंग के पास पोल से टकराकर खाई में गिर गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 07:44 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 10:09 AM (IST)
Car Accident:  हरदोई में तेज रफ्तार कार पोल से टकराकर खाई में पलटी, दो की मौत
हरदोई में कार हादसे में दो लोगों की मौत।

हरदोई, संवाद सूत्र। प्रतापनगर-संडीला मार्ग पर मंगलवार की रात हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। तेज गति से जा रही कार के रेलवे क्रासिंग के पास पोल से टकराकर खाई में गिर गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके पास मिले मोबाइल से दोनों की पहचान हुई।

बेनीगंज क्षेत्र के पिपरी निवासी सियाराम (45) और अमरगंज निवासी शत्रुघन (35) दोनों आपस में दोस्त थे। वैसे तो दोनों खेतीबाड़ी करते थे, लेकिन शत्रुघन कार चला लेता था और कभी कभी बुकिंग लेकर भी जाता था। मंगलवार की शाम भी वह बुकिंग लेकर कहीं गया था और रात में दोनों वापस लौट रहे थे। बताते हैं कि उनकी कार की गति अधिक थी और बेनीगंज क्रासिंग के पास कार किसी तरह पोल से टकरा गई। चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क के किनारे खाई में चली गई और दोनों कार में ही फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने दोनों को बाहर निकलवाया। काफी देर  बाद उनकी पहचान हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे शत्रुघन के भाई संतोष कुमार ने बताया कि कार किसकी है और वह लोग कहां गए थे, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हां शत्रुघन कार चलाता था और कभी कभी बुकिंग लेकर भी जाता था। अब उसके साथ क्या हुआ यह बाद में ही पता चलेगा। कोतवाल राजकरन शर्मा ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिए गए हैं। पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

तेज रफ्तार ले रही जान: तेज रफ्तार काल बन रही है। सोमवार से मंगलवार तक अलग अलग हादसों में छह की मौत हो गई। कटरा बिल्हौर हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर से दोनों चालकों की जान चली गई तो बेनीगंज और बघौली क्षेत्र में दो हादसे का शिकार हो गए।

chat bot
आपका साथी