श्रावस्ती में कार व बोलेरो की टक्कर से होमगार्ड समेत दो की मौत, परिवार में कोहराम

श्रावस्ती हादसे में भांजे की मौत के बाद बाइक से सीएचसी जा रहा था होमगार्ड जवान बोलेरो ने मारी टक्कर मौत।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 06:42 PM (IST)
श्रावस्ती में कार व बोलेरो की टक्कर से होमगार्ड समेत दो की मौत, परिवार में कोहराम
श्रावस्ती में कार व बोलेरो की टक्कर से होमगार्ड समेत दो की मौत, परिवार में कोहराम

श्रावस्ती, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती बौद्ध परिपथ पर दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में होमगार्ड जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतक रिश्ते में मामा-भांजे हैं। पहले हादसे में भांजे के मौत की खबर सुनकर होमगार्ड जवान मामा बाइक से उसे देखने जा रहा था। तभी बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना ने परिवार के लोगों को झकझोर दिया। हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

ये है पूरा मामला 

दरअसल, इकौना थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी करण कुमार शुक्ला बाइक से इकौना की ओर जा रहे थे। बौद्ध परिपथ पर नरायनपुर के निकट इकौना से बलरामपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के लिए फोन किया। इस दौरान आधे घंटे तक घायल सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। एंबुलेंस न आने पर ई-रिक्शा से उसे इकौना सीएचसी पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने करण को मृत घोषित कर दिया। भांजे की हादसे में मौत की सूचना पाकर गांव में ही रह रहे होमगार्ड जवान मामा लक्ष्मीकांत मिश्र बाइक से उसे देखने के लिए निकले। इसी दौरान रास्ते में बलरामपुर की ओर से आ रहे बोलेरो वाहन ने पटहरिया पुल के निकट उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में होमगार्ड जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे इकौना सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने होमगार्ड जवान को भी मृत घोषित कर दिया। थोड़ी ही देर में एक ही गांव के दो लोगों की हादसे में मौत की सूचना पाकर परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पहुंच गए। यहां परिवार के लोग शव देखते ही बेहोश होकर गिर गए। रो-रोकर हर किसी का बुरा हाल था। गांव के लोगों की भी आंखें नम थी। पटहरिया पुल पर हुए हादसे के बोलेरो वाहन चालक को आसपास के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इकौना थानाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी