लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया साढ़े 30 लाख का सोना, सैंडल और हॉट प्लेट में ऐसे था छिपाया

हॉट प्लेट और सैंडल में छिपाकर बैंकाक-मस्कट से लाए थे सोना, आरोपित गिरफ्तार।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:51 PM (IST)
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया साढ़े 30 लाख का सोना, सैंडल और हॉट प्लेट में ऐसे था छिपाया
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया साढ़े 30 लाख का सोना, सैंडल और हॉट प्लेट में ऐसे था छिपाया

लखनऊ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मस्कट और बैंकाक से आए अलग-अलग विमानों के दो यात्रियों से सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 30,48,092 रुपये का सोना बरामद किया। दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया है।

उपायुक्त सीमा शुल्क निहारिका लाखा ने बताया कि रविवार को मस्कट से आई फ्लाइट संख्या-डब्ल्यूवाई 263 में देवरिया निवासी पिंटू पाल के पास से तस्करी कर लाया गया सोना बरामद किया गया। यात्री के पास मौजूद इलेक्ट्रॉनिक हॉट प्लेट देखकर शक होने पर जब उसे परखा गया तो उसमें पॉलिश कर रिंग रखे मिले। जांच में वे सोने के पाए गए। रिंग में करीब 699 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसका मूल्य 24,25,230 रुपये बताया जा रहा है। कस्टम टीम के अनुसार इस सोने को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में पॉलिस कर छिपाकर रखा गया था। 

सैंडल के हुक में मिला 6,22,862 रुपये का सोना 

एक अन्य मामले में कस्टम टीम ने बैंकाक से आई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संख्या-डब्ल्यूई 333 से उतरने वाले यात्री टीटागढ़, नार्थ 24 परगना निवासी रवि पाल के पास 179.500 ग्राम सोना बरामद किया। निहारिका लाखा के मुताबिक यात्री अपने सैंडल के छह हुक में 6,22,862 लाख की कीमत का यह सोना छिपाकर लाया था। हुक को रंगकर उसने सैंडल पहनी थी। शक होने पर उसे धर लिया गया। टीम में आयुक्त वीपी शुक्ल, उपायुक्त निहारिका लाखा, अधीक्षक अफी सिद्दीकी के अलावा एसकेएस चौहान, सुधीर त्यागी, अतुल कुमार, श्रवण कुशवाहा, पिंकी कुमारी, शिवेंद्र पांडेय, वेद प्रकाश और आरके राणा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी