MBBS में दाखिले और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी, दो ग‍िरफ्तार Lucknow news

एक से 35 लाख और दूसरे से सवा छह लाख ऐंठे। दो जालसाजों को जानकीपुरम पुलिस ने किया गिरफ्तार।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 07:30 AM (IST)
MBBS में दाखिले और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी, दो ग‍िरफ्तार Lucknow news
MBBS में दाखिले और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी, दो ग‍िरफ्तार Lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। एमबीबीएस में दाखिले और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर 41.15 लाख की धनराशि ऐंठने वाले दो जालसाजों को जानकीपुरम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जालसाजों में गोरखपुर निवासी संचित चंद्रा व ठाकुरगंज निवासी अमित कुमार हैं।

दोनों जालसाजों ने पिछले वर्ष भदोही के संकटा प्रसाद राय के बेटे को मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके अतिरिक्त सऊदी अरब में नौकरी करने वाले गोमतीनगर निवासी अब्दुल रहमान के एमबीबीएस बेटे को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 6.15 लाख रुपये ऐंठ लिए। दोनों पीडि़तों का जब काम नहीं हुआ तो उन्होंने जालसाजों से रुपये मांगे। इसपर उन्होंने धमकी दी और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इसके बाद पीडि़तों ने जानकीपुरम थाने में दोनों जालसाजों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को शुक्रवार को भिठौली क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है।

कई अन्य को भी बना चुके हैं निशाना

इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि पुलिस छानबीन में सामने आया है कि दोनों जालसाज मेडिकल कॉलेजों समेत अन्य संस्थानों में दाखिले व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर कई लोगों को निशाना बना चुके हैं। मामले में छानबीन की जा रही है और पीडि़तों के सामने आने पर आगे और मुकदमे भी जालसाजों पर दर्ज किए जाएंगे।  

chat bot
आपका साथी