Traffic Diversion: शब-ए-बरात और बजरा पर बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था

शब ए बरात और बजरा पर शनिवार शाम पांच बजे से रविवार कार्यक्रम की समाप्ति तक लखनऊ में रहेगा डायवर्जन

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 08:33 AM (IST)
Traffic Diversion: शब-ए-बरात और बजरा पर बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था
Traffic Diversion: शब-ए-बरात और बजरा पर बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था
लखनऊ, जेएनएन। शब-ए-बरात और बजरा पर पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था शनिवार शाम पांच बजे से रविवार को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी। इस दौरान वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे। गुरुवार को यह जानकारी एएसपी ट्रैफिक पूर्णेंद्र सिंह ने दी। 

इधर से जा सकेंगे वाहन  सीतापुर रोड से आने वाले वाहन निरालानगर आठ नंबर चौराहे से आइटी के रास्ते हरदोई रोड से आने वाले वाहन बुद्धेश्वर अथवा आइआइएम रोड के रास्ते  कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर जाने वाली बसें डालीगंज पुल से आइटी चौराहा, निरालानगर के रास्ते  कैसरबाग बस अड्डे से हरदोई रोड जाने वाली रोडवेज बसें शाहमीना तिराहे से मेडिकल कॉलेज, कोनेश्वर चौराहे से कैसरबाग-हजरतगंज की ओर आने वाले वाहन मेडिकल कॉलेज चौक से कोनेश्वर अथवा डालीगंज पुल से आइटी चौराहे के रास्ते  पक्का पुल खदरा साइड से आने वाले वाहन बंधा रोड, डालीगंज बाजार के रास्ते  नींबू पार्क चौराहे से आने वाले वाहन मेडिकल क्रॉस, चौक व नए पुल के रास्ते कोनेश्वर चौराहे से आने वाले वाहन चौक अथवा बालागंज के रास्ते रकाबगंज पुल से वाहन मेडिकल कॉलेज अथवा नाका के रास्ते नाका हिंडोला चौराहे से आने वाले वाहन रकाबगंज पुल, नत्था, मवैया के रास्ते दो पहिया वाहन मोतीनगर, राजेंद्र नगर अथवा ऐशबाग स्टेशन रोड, भूसामंडी के रास्ते हैदरगंज तिराहे से वाहन बुलाकी अड्डा अथवा मिल एरिया के रास्ते जाएंगे कानपुर से आने वाले भारी वाहन चारबाग अथवा आलमबाग के रास्ते  आलमबाग चौराहे से भारी वाहन आलमबाग अथवा बाराबिरवा के रास्ते। 

chat bot
आपका साथी