गणेश चतुर्थी: मूर्ति विसर्जन और शोभायात्रा, इन रास्‍तों से होकर न गुजरें Lucknow News

लखनऊ में गणेश चतुर्थी पर्व पर मूर्ति विसर्जन और शोभायात्रा को लेकर बदला रहेगा मार्ग।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:58 AM (IST)
गणेश चतुर्थी: मूर्ति विसर्जन और शोभायात्रा, इन रास्‍तों से होकर न गुजरें Lucknow News
गणेश चतुर्थी: मूर्ति विसर्जन और शोभायात्रा, इन रास्‍तों से होकर न गुजरें Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। शहर में गणेश चतुर्थी पर्व पर मूर्ति विसर्जन और शोभायात्रा के दौरान यातायात में फेरबदल किया गया है। एसपी यातायात पूर्णेंदु सिंह ने बताया यह डाइवर्जन गुरुवार सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। 

इधर से जाएं  फैजाबाद की तरफ से आने वाले वाहन समता मूलक, क्लार्क अवध होते हुए कैसरबाग   सीतापुर रोड वाले मडिय़ांव, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, सीडीआरआइ होते हुए कैसरबाग  डालीगंज पुल से गोमती नदी पुल पारकर आइटी चौराहा   टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से कैसरबाग बस स्टाप   निराला नगर की तरफ से आने वाले समथर पेट्रोल पंप होते हुए निशातगंज या डालीगंज पुल   कैसरबाग वाला यातायात चिरैयाझील तिराहा  हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाले सीडीआरआइ या चिरैयाझील  हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे वाला आइटी चौराहा 

इधर से न जाएं

 चौक डालीगंज पुल की ओर से क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा  डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से यातायात गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा कॉलेज  टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड होते हुए परिवर्तन चौक   निराला नगर से आइटी चौराहा होते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग  कैसरबाग से सुभाष चौराहा   परिवर्तन चौक से आइटी चौराहा   हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क 

कोई परेशानी हो तो करें संपर्क 

कंट्रोल नंबर-0522-2483800, 7311190195, 9454405155 

chat bot
आपका साथी