लखनऊ- कानपुर हाइवे की टोल कंपनी पीएनसी ने बंधक बनाया अजगैन-मोहान मार्ग

हाइट गेज पीएनसी कंपनी ने लगाए जबकि बोर्ड पर लिखा है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, आज्ञा से अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 09:23 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 01:50 PM (IST)
लखनऊ- कानपुर हाइवे की टोल कंपनी पीएनसी ने बंधक बनाया अजगैन-मोहान मार्ग
लखनऊ- कानपुर हाइवे की टोल कंपनी पीएनसी ने बंधक बनाया अजगैन-मोहान मार्ग
उन्नाव (जेएनएन)। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर टोल वसूलने वाली पीएनसी कंपनी ने करीब 22 किलोमीटर की रोड को बंधक बना लिया। कानपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को मोहान की ओर जाने से रोकने के लिए कंपनी ने अजगैन-मोहान मार्ग पर अजगैन थाना के पास बुधवार को तीन मीटर के लोहे के हाइट गेज लगा दिए गए। इससे बस, ट्रक समेत अन्य भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।


अजगैन, भौली समेत डेढ़ सौ गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि हाइट गेज पीएनसी कंपनी ने लगाए जबकि बोर्ड पर लिखा है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, आज्ञा से अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग। टोल प्लाजा प्रबंधक नीरज कुमार के मुताबिक हाइट गेज प्रशासन की अनुमति के बाद लगाए गए हैं। मोहान के विधायक ब्रजेश रावत ने कहा कि हाइट गेज लगाने से बड़ी समस्या खड़ी हुई है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर व्यापारी व क्षेत्रीय लोग भी विरोध का मन बना रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी