आज से खुलेंगे रेल आरक्षण काउंटर, जल्द मिलेगा रिफंड

टिकट रिफंड के लिए अब शुक्रवार से खुलेंगे लखनऊ के चारबाग स्टेशन के रेल आरक्षण केंद्र।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 07:49 AM (IST)
आज से खुलेंगे रेल आरक्षण काउंटर, जल्द मिलेगा रिफंड
आज से खुलेंगे रेल आरक्षण काउंटर, जल्द मिलेगा रिफंड

लखनऊ, जेएनएन। लॉक डाउन के कारण निरस्त चल रही ट्रेनों के यात्रियो के रिफंड के लिए अब रेल आरक्षण केंद्रों को शुरू करने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड ने सभी आरक्षण केंद्रों को शुक्रवार से खोलने के आदेश दिए हैं। जल्द ही आईआरसीटीसी की जगह आरक्षण केंद्रों से टिकट बन सकेंगे।

अभी स्पेशल ट्रेनों का रिजर्वेशन केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हो रहा है। वही निरस्त ट्रेनों के आरक्षण केंद्रों पर बने टिकट का रिफंड भी अभी नही मिल रहा है। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने बताया कि रेलवे अपने आरक्षण क्जेंद्र शुक्रवार से शुरू कर देगा। अभी बैंक में जमा रुपयों को छोटे स्टेशन भी पहुँचाया जाएगा। जिससे रिफंड शुरू हो सके। रेलवे जल्द सामान्य रिजर्वेशन की शुरुआत भी कर सकता है। इससे पहले शारीरिक दूरी बनाने, सैनिटाइजर व् अन्य मानकों की भी तयारी की जाएगी। इसके साथ ही आइआरसीटी के अधिकृत एजेंटों और पोस्ट ऑफिस जैसे कॉमन सर्विस सेंटरों पर भी रेलवे आरक्षण हो सकेगा। साथ ही टिकट भी रिफंड होंगे।  

एक जून से चलेंगी ये ट्रेनें 

रेलवे एक जून से पुष्पक एक्सप्रेस और गोमतीनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाएगा। इन ट्रेनों के नंबर के आगे से एक की जगह शून्य लग जाएगा। इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। रेलवे ने यात्रा के लिए नियम भी तय कर दिए हैं। रेलवे देश भर में 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत एक जून से करेगा। जिसमें 21 जोड़ी ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी।

ट्रेन में एसी और स्लीपर दोनों ही क्लास के यात्री अपना टिकट बुक करा सकेंगे। जनरल बोगी के लिए भी रिजर्वेशन टिकट जारी होंगे। यात्री 30 दिन पहले तक अपना टिकट बुक करा सकेंगे। तत्काल व प्रीमियम तत्काल के टिकट नहीं होंगे। आरएसी व वेटिंग के टिकट जारी होंगे। चार्ट बनने पर वेटिग् टिकट वाले यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। ट्रेनों का करंट टिकट उसके छूटने के दो घंटे पहले तक जारी होंगे। याित्रयों को फेस कवर और मास्क् लगाना होगा। साथ ही आरोग्य सेतु एप भी माेबाइल फोन पर डाउनलोड करना होगा। उनको ट्रेन छूटने से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना हाेगा। ट्रेनों की रसोई यान में पैक्ड फूड व पानी ही मिलेगा। एसी बोगी में बेडरोल नहीं मिलेगा।

chat bot
आपका साथी