सिगरेट की चिंगारी ने मचाई पटाखा बाजार में तबाही, दो दुकाने जलकर खाक-तीन झुलसे Raebareli News

रायबरेली के भदोखर थानाक्षेत्र के मुंसीगंज के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग। दो दुकाने जलकर खाक घटना में दुकानदार सहित कुल तीन लोग बुरी तरह झुलस गए।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 08:06 AM (IST)
सिगरेट की चिंगारी ने मचाई पटाखा बाजार में तबाही, दो दुकाने जलकर खाक-तीन झुलसे Raebareli News
सिगरेट की चिंगारी ने मचाई पटाखा बाजार में तबाही, दो दुकाने जलकर खाक-तीन झुलसे Raebareli News

रायबरेली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दिवाली पर्व पर सिगरेट की चिंगारी ने पटाखा बाजार में तबाही मचा दी। घटना में दो दुकानें जलकर खाक हो गई। जिसमें दुकानदार सहित कुल तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। आग लगने से इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। 

ये है पूरा मामला 

मामला भदोखर थानाक्षेत्र के मुंसीगंज के पटाखा बाजार का है। यहां रविवार की शाम पटाखा बाजार में सुनील उर्फ मुनारे(37)पुत्र रामदेव अपनी दुकान पर पटाखें बेंच रहा था। बताया जा रहा है कि तभी किसी ग्राहक ने सिगरेट पीकर फेंकी, जो सीधे फर्श पर रखे अनार के बोरे में गिरी। जिससे पटाखा दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते भगदड़ मच गई। घटना में दुकानदार व उसके सहयोगी नमन(14), अजय(12) झुलस गए। भदोखर पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी गोपी नाथ सोनी फायर ब्रिगेड व अन्य अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे। 

14 दुकानों को मिला था लाइसेंस

मुंसीगंज पटाखा बाजार के लिए हाईवे से 200 मीटर दूर खाली मैदान में लगा था। जिसमें कुल 14 दुकानें थी। जिन्हें सिर्फ तीन दिन के लिए बिक्री के लिए लाइसेंस दिया गया था।

दो दुकानें जलकर हुई खाक

घटनस में मुंसीगंज पटाखा बाजार में लगी आग की लपटों में सुनील व नसीम की दुकानें जलकर खाक हुईं। इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी गोपी नाथ सोनी ने पटाखे की सभी दुकानें बंद करा दी।

chat bot
आपका साथी