Positive India: केजीएमयू में तीन मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 25 दिन बाद पहुंचे घर-अब क्वारंटाइन में रहेंगे

Positive India केजीएमयू में कोरोना के तीन मरीज हुए डिस्चार्ज अब 14 दिन तक घर में रहेंगे क्वारंटाइन।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 07:42 AM (IST)
Positive India: केजीएमयू में तीन मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 25 दिन बाद पहुंचे घर-अब क्वारंटाइन में रहेंगे
Positive India: केजीएमयू में तीन मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 25 दिन बाद पहुंचे घर-अब क्वारंटाइन में रहेंगे

लखनऊ, जेएनएन। Positive India: कोरोना को लेकर दुनिया भर में दहशत है। कई मरीज जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं। वहीं राजधानी में मंगलवार तीन मरीजों के लिए मंगलकारी रहा। यहां 22 से 25 दिन में मरीजों ने खतरनाक वायरस से जीत कर घर पहुंचे।

केजीएमयू में सोमवार को आठ मरीज भर्ती रहे। वहीं मंगलवार को तीन को डिस्चार्ज कर दिया गया। यह सभी लखनऊ के निवासी हैं। 14 मार्च से 17 मार्च के बीच भर्ती हुए मरीजों की दो बार रिपोर्ट निगेटिव अाई। ऐसे में प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने मरीजों के डिस्चार्ज का दावा किया। ऐसे में केजीएमयू में अब तक चार मरीज ठीक हाे चुके हैं। राजधानी की पहली महिला मरीज 19 मार्च को डिस्चार्ज हुई थी। इस दौरान डिसचार्ज किए गए मरीजों ने डॉक्टरों व स्टाफ का आभार जताया। यह सभी मरीज 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे।

कौन-कितने दिन में हुआ ठीक

राजधानी की पहली मरीज के संपर्क में आए इंदिरानगर निवासी युवक को कोरोना हो गया था। 14 मार्च को उन्हें केजीएमयू में भर्ती कराया गया। 25 वें दिन उन्हें डिस्चार्ज किया गया। पहली महिला मरीज केजीएमयू में भर्ती हुई। इस दौरान इलाज के दौरान रेजीडेंट डॉक्टर संपर्क में आ गया। 17 मार्च को भर्ती चिकित्सक को 22वें दिन डिस्चार्ज किया गया। लंदन से लौटा गोमती नगर निवासी  युवक को 17 मार्च को कोरोना की पुष्टि हुई। उसका भी इलाज केजीएमयू में चला। मंगलवार को 22वें दिन डिस्चार्ज किया  गया।

chat bot
आपका साथी