पुलिस से टकराव में तीन विधायकों समेत 31 नामजद

लखनऊ। गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगनहर पर पुलिस और अजित समर्थकों में कल हुए संघर्ष के बाद

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 09:22 PM (IST)
पुलिस से टकराव में तीन विधायकों समेत 31 नामजद

लखनऊ। गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगनहर पर पुलिस और अजित समर्थकों में कल हुए संघर्ष के बाद आज सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। टकराव में तीन विधायकों समेत 31 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट लिखी गई है। इसके अलावा पाच हजार लोगों के विरुद्ध अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दिल्ली के तुगलक रोड स्थित रालोद मुखिया का आशियाना खाली कराने को लेकर नाराज किसान बृहस्पतिवार को भाकियू नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में गंगनहर रेगुलेटर पर एकत्र हुए थे। उन्होंने सोनिया विहार रेगुलेटर और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लंट पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया था। जलापूर्ति पूरी तरह ठप कर दी थी। उन्होंने गमले, बिजली उपकरण, रेगुलेटर को संचालित करने वाली मशीन के अलावा अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। दिल्ली जलबोर्ड के अधिशासी अभियंता वीके अग्रवाल ने बताया कि मोटे तौर पर करीब साढ़े तीन लाख का नुकसान हुआ है। इसमे 70 गमले, मेन स्विच, स्टार्टर, रेगुलेटर पर लगी मशीनों समेत रेगुलेटर पर लगी जाली को भी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। आज गंगनहर पर भारी पुलिसबल तैनात रहा। पीएसी की एक बटालियन को दिनरात गंगनहर पर तैनात कर दिया गया है। जल्द ही सीआइएसएफ तैनाती भी कर दी जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने 31 लोगों को नामजद करते हुए पाच हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ बवाल करने की रिपार्ट दर्ज की है। एसएसपी धमर्ेंद्र सिंह ने बताया कि मोदीनगर विधायक सुदेश शर्मा, खैर विधायक भगवती शरण, छपरौली विधायक वीरपाल सिंह राठी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी