कन्नौज में तीन मासूम जिंदा जले

कन्नौज, जागरण संवाददाता : गुरुवार शाम को हुए भीषण अग्निकांड में घर के अंदर सो रहे तीन बच्चों क

By Edited By: Publish:Fri, 11 Apr 2014 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 11 Apr 2014 01:06 AM (IST)
कन्नौज में तीन मासूम जिंदा जले

लखनऊ । गांव में आग लगने से घरों में सो रहे तीन मासूम जिंदा जल गए। जब तक आग बुझाई जाती 20 घरों की गृहस्थी भी जलकर खाक हो गई। दमकल टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गुरुवार शाम अलियापुर निवासी शिवराज सिंह की मां घर के बाहर आलू भून रही थीं। उसी से उठी चिंगारी से छप्पर धू-धू जलने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे के वक्त गांव के ज्यादातर पुरुष खेतों पर गेहूं की कटाई में लगे थे। महिलाओं ने शोर मचाया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहीं। धीरे-धीरे आग ने गांव के 20 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक शिवराज सिंह का पुत्र रोहित , दिवारी लाल (2) और पड़ोसी कृपाल सिंह की पुत्री सियाबेटी (8) जिंदा जल गए। तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतकों के परिवारों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने के भरोसे के साथ नुकसान की भरपाई के लिए आंकलन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी