केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 20 दिन बाद लखनऊ में दर्ज हुई एफआइआर

डायल 112 में आपरेशन कमांडर सुभाष कुमार के मुताबिक 22 दिसंबर को अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी। छानबीन में पता चला कि फोन राज ध्रुव सिंह नाम के युवक ने किया था।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 06:13 AM (IST)
केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 20 दिन बाद लखनऊ में दर्ज हुई एफआइआर
डायल 112 में फोन कर दिसंबर माह में युवक ने दी थी धमकी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दिसंबर माह में यह धमकी दी गई थी। 20 दिन बीतने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में इस मामले की एफआइआर दर्ज कराई गई है।

डायल 112 में आपरेशन कमांडर सुभाष कुमार के मुताबिक 22 दिसंबर को अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी। छानबीन में पता चला कि फोन राज ध्रुव सिंह नाम के युवक ने किया था। पड़ताल के बाद पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। माना जा रहा है कि पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर सकती है।

उत्तराखंड पुलिस को दी सूचना : लखनऊ पुलिस ने मामले की जानकारी उत्तराखंड पुलिस को दे दी है। यही नहीं फोन करने वाले आरोपित का ब्योरा भी साझा किया है। शुरूआती पड़ताल में आरोपित की लोकेशन पहले लखनऊ और फिर हरिद्धार में मिली। उत्तराखंड पुलिस भी आरोपित के बारे में पता लगा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।

पहले भी आए थे धमकी भरे फोन : डायल 112 में पहले भी धमकी भरे फोन आ चुके हैं। इसके पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी जान से मारने की धमकी भरे फोन आए थे। यही नहीं, लखनऊ में धमकी भरे पत्र भी कुछ मंदिरों में भेजे गए थे। पत्र में मंदिरों को बम से उड़ाने की बात लिखी थी। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने छानबीन की थी और एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि उसके बाद भी धमकी भरे पत्र भेजे गए थे।

chat bot
आपका साथी