AKTU: नए सत्र से शुरू होंगे पांच नए कोर्स, सीट कम करने पर मान्यता

एकेटीयू ने सभी कॉलेजों को जारी की एडवाइजरी। कॉलेजों को सीटें बढ़ाने की अनुमति नहीं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 10:46 AM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 10:46 AM (IST)
AKTU: नए सत्र से शुरू होंगे पांच नए कोर्स, सीट कम करने पर मान्यता
AKTU: नए सत्र से शुरू होंगे पांच नए कोर्स, सीट कम करने पर मान्यता

लखनऊ, जेएनएन। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में नए सत्र से पांच नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। एकेटीयू प्रशासन ने नए कोर्स के लिए कॉलेजों को सीटों में इजाफा करने की अनुमति नहीं दी है। एकेटीयू को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन से इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर विभिन्न ब्रांच खोलने की अनुमति मिली है। 

 
सीट कम करने पर मान्यता
एकेटीयू के प्रवक्ता आशिष मिश्रा ने बताया कि इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के कोर्स के लिए किसी कॉलेज को अलग से मान्यता नहीं दी जाएगी। किसी कॉलेज को इन नए कोर्स की मान्यता चाहिए तो उन्हें पुराने कोर्स को बंद करना होगा या उनकी सीटें कम करनी होंगी। 
 
इमर्जिंग टेक्नोलॉजी वाले सब्जेक्ट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग इंटरनेट ऑफ थिंग्स डाटा साइंस कंप्यूटर एंड बिजनेस
 
कई कोर्स की डिमांड कम
एकेटीयू में बीटेक में कई ऐसे कोर्स हैं जिनकी डिमांड कम होती जा रही है। कॉलेज इन कोर्सों को न तो बंद कर रहे हैं और न सीटें भर पा रहे हैं। अब इस नए फार्मूले से कॉलेज उन कोर्स को आसानी से बंद कर सकेंगे, जिनकी डिमांड घट रही है। इसके लिए विवि ने बैठक कर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 
 
chat bot
आपका साथी