चोरी के शक में नौकर की पिटाई कर गुप्तांग में डाला पेट्रोल, बनाया वीडियो

वाराणसी में बैटरी दुकानदार असलम खान और उसके बेटे वसीम खान ने चोरी के शक में चौदह साल के नाबालिग नौकर के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी। नौकर के कपड़े उतार कर रातभर पीटने के बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उसके गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया और छटपटाते बच्चे की वीडियो क्लिपिंग भी बना ली। पुलिस ने पीडि़त की मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दुकानदार के बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2015 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2015 09:57 PM (IST)
चोरी के शक में नौकर की पिटाई कर गुप्तांग में डाला पेट्रोल, बनाया वीडियो

लखनऊ। वाराणसी में बैटरी दुकानदार असलम खान और उसके बेटे वसीम खान ने चोरी के शक में चौदह साल के नाबालिग नौकर के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी। नौकर के कपड़े उतार कर रातभर पीटने के बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उसके गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया और छटपटाते बच्चे की वीडियो क्लिपिंग भी बना ली। पुलिस ने पीडि़त की मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दुकानदार के बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

13 हजार रुपये चोरी का लगाया आरोप

चेतगंज थाना क्षेत्र में तेलियाबाग - चौकाघाट मार्ग स्थित पियरिया पोखरी के पास नदेसर निवासी असलम खान की बैटरी की दुकान है। उसका बेटा वसीम दुकान देखता है। पियरिया पोखरी इलाके के चौदह वर्षीय नाबालिग को वसीम ने दुकान पर एक हजार रुपये प्रतिमाह पर नौकर के रूप में रखा था। शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद असलम व वसीम दुकान पहुंचे। आरोप है कि कैश बाक्स से 13 हजार रुपये गायब थे। नाबालिग नौकर पर चोरी का आरोप लगाते हुए उन्होंने उसे दुकान पर ही पीटना शुरू कर दिया।

किशोर को रात भर दी यातना

पिटाई के बाद वे नौकर को लेकर खरबूजा शहीद मार्ग स्थित अपने गोदाम पहुंचे। वहां नाबालिग के कपड़े उतारने के बाद हाथ-पैर बांधकर डंडे से पिटाई की, उसके गुप्तांग में पेट्रोल डाला और बर्बरता की वीडियो क्लिपिंग भी बनाई। सुबह नाबालिग को वे अपने घर ले गए।

छोडऩे के लिए गिड़गिड़ाती रही मां

दुकान से देर रात तक घर नहीं लौटने पर नाबालिग की मां शनिवार सुबह असलम के घर पहुंची तो वहां का दृश्य देख सन्न रह गई। बेटा नग्न अवस्था में एक कोने में पड़ा था। शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। मां ने उसे छोडऩे की गुहार लगाई लेकिन बाप-बेटे पर वहशीपन सवार था। दोनों अपने मित्रों के साथ मिलकर पीडि़त की मां के साथ भी हाथापाई करने लगे। किसी तरह वहां से निकलकर नाबालिग की मां अपने घर पहुंची तो बाप-बेटे अपने दोस्तों के साथ वहां भी पहुंच गए। दुव्र्यवहार करने के बाद धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो बेटे को जान से मार देंगे।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, भागे पिता-पुत्र

धमकी से बेअसर पीडि़त की मां नदेसर चौकी प्रभारी ओम नारायण सिंह के पास पहुंची। चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाई और असलम के घर दबिश दी। नाबालिग को बरामद किया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की भनक पर पिता-पुत्र भाग निकले थे।

chat bot
आपका साथी